ETV Bharat / state

Kanpur News: जैन मंदिर से लाखों रुपये के मुकुट और कलश हुए थे चोरी, 3 चोर सामान के साथ गिरफ्तार

कानपुर के जैन मंदिर में लाखों रुपये की चोरी (Theft in Jain Temple of Kanpur) की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने 50 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 1:51 PM IST

एसीपी निशांक शर्मा ने बताया.

कानपुर: जनपद के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में चोरों ने 29 सितंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां चोरों ने मंदिर से लाखों रुपये और मंदिर के जेवर लेकर फरार हो गए थे. मंदिर प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के सिरकी माहौल चौकी क्षेत्र में एक जैन मंदिर है. 29 सितंबर को मंदिर प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बीती रात मंदिर में एक बड़ी चोरी हुई है. जिसमें चोरों ने भगवान के मुकुट, कलश और बहुत सारे आभूषण चोरी कर लिए हैं. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक लगभग 5 से 6 लाख रुपये की चोरी पुलिस को बताई गई थी. मंदिर प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिया गया.

कलेक्टरगंज एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से 50 घंटे के अंदर मंदिर से हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दुलारे धोबी (55), दिलीप कुमार (39) और रामवृक्ष वर्मा (70) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मंदिर से चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-पहले देवी मां को किया दंडवत प्रणाम, फिर मंदिर का घंटा चुरा ले गया चोर, देखें VIDEO

यह भी पढे़ें- मिर्जापुर में बैंक लूटने पहुंचे बीटेक के छात्र को ग्रामीणों ने दबोचा, गैस कटर हुआ बरामद

एसीपी निशांक शर्मा ने बताया.

कानपुर: जनपद के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में चोरों ने 29 सितंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां चोरों ने मंदिर से लाखों रुपये और मंदिर के जेवर लेकर फरार हो गए थे. मंदिर प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के सिरकी माहौल चौकी क्षेत्र में एक जैन मंदिर है. 29 सितंबर को मंदिर प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बीती रात मंदिर में एक बड़ी चोरी हुई है. जिसमें चोरों ने भगवान के मुकुट, कलश और बहुत सारे आभूषण चोरी कर लिए हैं. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक लगभग 5 से 6 लाख रुपये की चोरी पुलिस को बताई गई थी. मंदिर प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिया गया.

कलेक्टरगंज एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से 50 घंटे के अंदर मंदिर से हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दुलारे धोबी (55), दिलीप कुमार (39) और रामवृक्ष वर्मा (70) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मंदिर से चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-पहले देवी मां को किया दंडवत प्रणाम, फिर मंदिर का घंटा चुरा ले गया चोर, देखें VIDEO

यह भी पढे़ें- मिर्जापुर में बैंक लूटने पहुंचे बीटेक के छात्र को ग्रामीणों ने दबोचा, गैस कटर हुआ बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.