कानपुर: एक एसटीएफ के फर्जी दारोगा ने कानपुर पुलिस को एक दो नहीं पांच किलोमीटर तक चकमा देता रहा, लेकिन कानपुर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. आरोपीजाते हुए तो सीसीटीवी फुटेज में कई बार दिखता है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है. आरोपी 3 दिनों से कानपुर पुलिस को चकमा देकर घूम रहा है. जबकि कहा जाता है कि अपराधी कहीं पर भी क्यों न छिपा हो, पुलिस उसे ढूंढ ही लेती है.
दरअसल, सोमवार को उरई से एक आरोपी को कानपुर हैलट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आरोप था कि युवक जितेंद्र परिहार खुद को एसटीएफ का दारोगा बताता है और लोगों से वसूली करता है. मेडिकल के दौरान ही सिपाहियों को चकमा देकर आरोपी हैलट अस्पताल से फरार हो गया. जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपी बुधवार को कानपुर शहर में कई स्थानों पर देखा गया. आरोपी हैलट अस्पताल से भागते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास पहुंचा. यहां फेथफुलगंज के पास कपड़े भी खरीदा. उससे पहले वह टाटमिल चौराहे पर एक होटल में रुका रहा. आरोपी को सीसीटीवी फुटेज में 6 बार देखने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी, इतना कुछ होने के बाद पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश कर रही है.
बुधवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दो जनपद की पुलिस को एक साथ आरोपी जितेंद्र की तलाश है. जल्द ही पुलिस की टीमें आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लेंगी. इसके लिए पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- हॉस्टल वार्डन की रेप के बाद हत्या, 4 बच्चों के पालन पोषण के लिए करती थी टिफिन का बिजनेस