ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर सूनी रह गई भाई की कलाई, सड़क हादसे में बहन की मौत

कानपुर में रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सूनी रह गई. सड़क हादसे में उसकी बहन की मौत हो गई.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 9:09 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

कानपुर: रक्षाबंधन का त्यौहार हर भाई बहन के लिए खुशियों का त्यौहार होता है, जिसमें बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती है लेकिन कानपुर में रक्षा बंधन का ये त्यौहार एक भाई के लिए मातम लेकर आया. यहां बुधवार को जब एक बहन अपने भाई के साथ बाइक से दो बच्चों को लेकर मायके जा रही थी तभी बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदौली गांव के पास बने ब्रेकर से उछल कर वह सड़क पर जा गिरी. आनन- फानन में भाई बहन को लेकर बिधनू सीएचसी में पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के पसेमा गांव निवासी चंद्रकांत नारायण सीआरपीएफ में अमरनाथ जम्मू कश्मीर में तैनात हैं. परिवार में पत्नी आरती उम्र(40) व दो बच्चे रचित और शोभित है. वर्तमान समय में आरती का भाई लक्ष्मीकांत बीएसएफ में जम्मू कश्मीर में तैनात है और रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते वह अपने घर छुट्टियों पर आया हुआ था.

बुधवार को वह बाइक से अपनी बहन आरती को लेने के लिए उसकी ससुराल पसेमा गया हुआ था. इस बीच जब वह अपनी बहन और दोनों भांजों को लेकर बाइक से घर नौबस्ता सागरपुरी के लिए निकाला था तभी हरदौली गांव के पास बने ब्रेकर से जैसे उसकी बाइक निकली वैसे ही पीछे बैठी आरती उछलकर सड़क पर जा गिरी. इससे आरती के सिर पर गंभीर चोटें आईं. आनन-फानन में भाई उसे बिधनू सीएचसी में लेकर पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहन की मौत के बाद से भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

इस पूरे मामले में बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में टेंपो को कार ने मारी टक्कर, 6 घायल

ये भी पढ़ेंः Road Accident: स्कूल जा रहे भाई-बहन को डंपर ने रौंदा, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

कानपुर: रक्षाबंधन का त्यौहार हर भाई बहन के लिए खुशियों का त्यौहार होता है, जिसमें बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती है लेकिन कानपुर में रक्षा बंधन का ये त्यौहार एक भाई के लिए मातम लेकर आया. यहां बुधवार को जब एक बहन अपने भाई के साथ बाइक से दो बच्चों को लेकर मायके जा रही थी तभी बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदौली गांव के पास बने ब्रेकर से उछल कर वह सड़क पर जा गिरी. आनन- फानन में भाई बहन को लेकर बिधनू सीएचसी में पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के पसेमा गांव निवासी चंद्रकांत नारायण सीआरपीएफ में अमरनाथ जम्मू कश्मीर में तैनात हैं. परिवार में पत्नी आरती उम्र(40) व दो बच्चे रचित और शोभित है. वर्तमान समय में आरती का भाई लक्ष्मीकांत बीएसएफ में जम्मू कश्मीर में तैनात है और रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते वह अपने घर छुट्टियों पर आया हुआ था.

बुधवार को वह बाइक से अपनी बहन आरती को लेने के लिए उसकी ससुराल पसेमा गया हुआ था. इस बीच जब वह अपनी बहन और दोनों भांजों को लेकर बाइक से घर नौबस्ता सागरपुरी के लिए निकाला था तभी हरदौली गांव के पास बने ब्रेकर से जैसे उसकी बाइक निकली वैसे ही पीछे बैठी आरती उछलकर सड़क पर जा गिरी. इससे आरती के सिर पर गंभीर चोटें आईं. आनन-फानन में भाई उसे बिधनू सीएचसी में लेकर पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहन की मौत के बाद से भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

इस पूरे मामले में बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में टेंपो को कार ने मारी टक्कर, 6 घायल

ये भी पढ़ेंः Road Accident: स्कूल जा रहे भाई-बहन को डंपर ने रौंदा, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.