कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक हेड कांस्टेबल और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को दी.
घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढ़ारी गांव निवासी संतोष कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर फर्रुखाबाद कोतवाली में तैनात थे. कानपुर में उनकी पत्नी शकुंतला अपने दो बेटों आयुष और अभय के साथ रहती थी. पत्नी शकुंतला ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा बेटा आयुष कानपुर में रहकर कोचिंग कर रहा है. रविवार की सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर उसके पति संतोष कानपुर में अपने बेटे आयुष मिलने आए थे.
बेटे से मिलकर वह अपने साथी सिद्दन के साथ घर लौट रहे थे. वह घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुष्मांडा देवी मंदिर के पास ही पहुंचे थे. इसी दौरान कानपुर-सागर हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण लंबा जाम लग गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. वहीं हादसे की सूचना पर उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घाटमपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों के मौत की सूचना मिली है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सड़क किनारे पंचर ठीक कर रहे युवक को कार ने कुचला, मौत
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवती की मौत, दो घायल