ETV Bharat / state

चेन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों की जमकर पिटाई, देखें वीडियो - कानपुर में चेन स्नेचिंग का वीडियो वायरल

कानपुर में पुलिस ने दो चेन स्नेचरों को पकड़ा है. इनकी राहगीरों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी थी. इन दोनों का चेन स्नैचिंग करते हुए वीडियो सामने आया है.

कानपुर में चेन स्नेचरों की जमकर पिटाई
कानपुर में चेन स्नेचरों की जमकर पिटाई
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:33 AM IST

कानपुर में चेन स्नेचरों की जमकर पिटाई

कानपुर: शहर में कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर भले ही यह लाख दावा करते हों कि शहर में चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाएं काफी कम हो गई है. लेकिन, इसके बावजूद भी आरोपी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी सामने आया है. यहां दो चेन स्नैचरों को राहगीरों ने दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.

जानकारी के मुताबिक, सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी रोड बाजार में दो युवकों ने महिलाओं से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन, वे इस घटना को अंजाम देने की कोशिश में सफल न हो सके और पब्लिक व दुकानदारों के हत्थे चड़ गए. इस बीच पब्लिक व दुकानदारों ने दोनों ही युवकों की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से पब्लिक व दुकानदारों द्वारा पकड़े गए दोनों चेन स्नैचरों की सड़क के बीचो-बीच थप्पड़ व लात-घूंसे से पिटाई की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरे मामले में सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई थी कि सीसामऊ बाजार में पब्लिक और दुकानदारों द्वारा दो चेन स्नेचरों को पकड़ा गया है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपियों द्वारा बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को शुक्रवार को अंजाम दिया गया था.

सीसामऊ एसीपी शिखर ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे सीसमाऊ बाजार में दो चेन स्नैचिंग करने वाले युवकों को पकड़ा गया था. इनके नाम अनुपम और अंशु हैं. अनुपम जिला उन्नाव का रहने वाला है, जबकि अंशु बिधनू कानपुर नगर का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के खिलाफ सीसामऊ थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है. शुरुआती पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया है कि एक ही दिन में उनके द्वारा चकेरी, बाबूपुरवा व सीसामऊ में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में पुलिस ने छापा मारकर दो सट्टेबाज दबोचे

कानपुर में चेन स्नेचरों की जमकर पिटाई

कानपुर: शहर में कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर भले ही यह लाख दावा करते हों कि शहर में चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाएं काफी कम हो गई है. लेकिन, इसके बावजूद भी आरोपी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी सामने आया है. यहां दो चेन स्नैचरों को राहगीरों ने दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.

जानकारी के मुताबिक, सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी रोड बाजार में दो युवकों ने महिलाओं से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन, वे इस घटना को अंजाम देने की कोशिश में सफल न हो सके और पब्लिक व दुकानदारों के हत्थे चड़ गए. इस बीच पब्लिक व दुकानदारों ने दोनों ही युवकों की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से पब्लिक व दुकानदारों द्वारा पकड़े गए दोनों चेन स्नैचरों की सड़क के बीचो-बीच थप्पड़ व लात-घूंसे से पिटाई की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरे मामले में सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई थी कि सीसामऊ बाजार में पब्लिक और दुकानदारों द्वारा दो चेन स्नेचरों को पकड़ा गया है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपियों द्वारा बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को शुक्रवार को अंजाम दिया गया था.

सीसामऊ एसीपी शिखर ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे सीसमाऊ बाजार में दो चेन स्नैचिंग करने वाले युवकों को पकड़ा गया था. इनके नाम अनुपम और अंशु हैं. अनुपम जिला उन्नाव का रहने वाला है, जबकि अंशु बिधनू कानपुर नगर का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के खिलाफ सीसामऊ थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है. शुरुआती पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया है कि एक ही दिन में उनके द्वारा चकेरी, बाबूपुरवा व सीसामऊ में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में पुलिस ने छापा मारकर दो सट्टेबाज दबोचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.