कानपुर : कमिश्नरेट पुलिस के थाना चकेरी क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ टेंपो चालक ने दुष्कर्म किया. इसके बाद फरार हो गया. पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चकेरी एसएचओ रत्नेश कुमार ने बताया कि 7 मई को पीड़िता की बहन ने थाने में घटना की तहरीर दी. आरोप लगाया कि चकेरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के घर में अमित नाम का एक युवक रहता है. वह टेंपो चलाता है. 4 मई की रात को लगभग 8 बजे मानसिक रूप से कमजोर बहन छत पर अकेली लेटी हुई थी. इस दौरान अमित चुपके से दीवार फांदकर छत पर पहुंच गया. उसने बहन के साथ दुष्कर्म किया. उसने उसे 50 रुपये देकर उसका वीडियो भी बना लिया. रेप के बाद आरोपी फरार हो गया.
बाद में बहन ने जैसे-तैसे परिवार को घटना के बारे में बताया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उम्मीद है कि 10 से 15 दिन के अंदर इस मामले में चार्जशीट भी फाइल कर दी जाएगी. इतना ही नहीं इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी चलाए जाने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले की एक 8 वर्षीय लड़के ने 3 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी उसे जमीन पर पटक कर चला गया था. इससे बच्ची को गंभीर चोट आई थी. हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया था. बाद में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें : मुंह में दुपट्टा ठूंसकर अधेड़ ने 13 वर्षीय बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म