ETV Bharat / state

पुलिस ने चोर को दबोचा, चोरी के माल का दसवां हिस्सा पूजा पाठ पर करता था खर्च - कानपुर में चोरियां

कानपुर में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो चोरी करने के बाद बाद उसमें से एक भाग पूजा-पाठ के लिए निकाल देता है. पुलिस को उसके पास से 3 लाख 24 हजार रुपये मिले हैं.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 8:35 AM IST

कानपुर: कई बार आपने ऐसा सुना होगा कि चोर जब चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, तो वह चोरी किए गए सामान का बराबर हिस्सा कर उसे आपस में बांट लेते हैं. लेकिन, कानपुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इस चोर की हरकतें सुन आप बिल्कुल ही हैरान रह जाएंगे. घटना को अंजाम देने के बाद ये चोर सामान का दसवां हिस्सा धर्म व पूजा-पाठ के नाम पर अलग कर दिया करता था. पुलिस ने गश्त के दौरान इस चोर को रविवार देर रात को गिरफ्तार किया. पकड़े गए इस चोर के पास से पुलिस ने 3 लाख 24 हजार रुपये बरामद किए हैं.

चोर से बरामद पैसे
चोर से बरामद पैसे

पुलिस के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार देर रात एक युवक को केडीए चौराहे की ओर से आता हुआ देखा. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. इस पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद विकी पुत्र सगीर अहमद निवासी थाना नौबस्ता बताया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बैग भी बरामद किया. बैग की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसमें से नोटों की गड्डियां बरामद कीं.

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले ही उसने कूलर और जनरल मर्चेंट की दुकान, जोकि शिव कटरा लाल बंगला में स्थित है से रैक में रखे नकद पैसे, चेक बुक और एक चेन चोरी की थी. चोरी के सामन को लेकर वह रविवार देर रात पत्नी के पास जा रहा था. आरोपी ने शहर में घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात भी कबूल की है. वहीं, पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 3 लाख 24 हजार रुपये नकद, बैंक की चेक बुक और एक पीली धातु की चेन बरामद की है.

इस पूरे मामले में डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने बताया कि आरोपी मोहम्मद विकी चोरी के माल का दसवां हिस्सा धार्मिक आस्था के नाम पर अलग निकाल कर रख देता था. इसे वह धर्म के नाम पर और पूजा-पाठ आदि में दान कर देता था. उन्होंने कहा कि आरोपी ने बताया कि उसने बीते अप्रैल के महीने में गोविंद नगर स्थित एक आइसक्रीम पार्लर से उसे चोरी करने पर लगभग 20 से 22 हजार रुपये मिले थे. इसमें से उसने 3000 रुपये दान के नाम पर निकालकर अलग रख दिए थे. बाकी के पैसों को खर्च कर दिया था. ऐसे ही वह शहर में अलग-अलग कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देता था और उसमें से एक हिस्सा निकालकर पूजा-पाठ आदि में दान कर देता था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद विकी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: उमर ने अतीक की बेनामी संपत्ति की दी थी जानकारी, वकील विजय मिश्रा लखनऊ में ढूंढ रहा था खरीददार

कानपुर: कई बार आपने ऐसा सुना होगा कि चोर जब चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, तो वह चोरी किए गए सामान का बराबर हिस्सा कर उसे आपस में बांट लेते हैं. लेकिन, कानपुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इस चोर की हरकतें सुन आप बिल्कुल ही हैरान रह जाएंगे. घटना को अंजाम देने के बाद ये चोर सामान का दसवां हिस्सा धर्म व पूजा-पाठ के नाम पर अलग कर दिया करता था. पुलिस ने गश्त के दौरान इस चोर को रविवार देर रात को गिरफ्तार किया. पकड़े गए इस चोर के पास से पुलिस ने 3 लाख 24 हजार रुपये बरामद किए हैं.

चोर से बरामद पैसे
चोर से बरामद पैसे

पुलिस के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार देर रात एक युवक को केडीए चौराहे की ओर से आता हुआ देखा. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. इस पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद विकी पुत्र सगीर अहमद निवासी थाना नौबस्ता बताया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बैग भी बरामद किया. बैग की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसमें से नोटों की गड्डियां बरामद कीं.

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले ही उसने कूलर और जनरल मर्चेंट की दुकान, जोकि शिव कटरा लाल बंगला में स्थित है से रैक में रखे नकद पैसे, चेक बुक और एक चेन चोरी की थी. चोरी के सामन को लेकर वह रविवार देर रात पत्नी के पास जा रहा था. आरोपी ने शहर में घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात भी कबूल की है. वहीं, पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 3 लाख 24 हजार रुपये नकद, बैंक की चेक बुक और एक पीली धातु की चेन बरामद की है.

इस पूरे मामले में डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने बताया कि आरोपी मोहम्मद विकी चोरी के माल का दसवां हिस्सा धार्मिक आस्था के नाम पर अलग निकाल कर रख देता था. इसे वह धर्म के नाम पर और पूजा-पाठ आदि में दान कर देता था. उन्होंने कहा कि आरोपी ने बताया कि उसने बीते अप्रैल के महीने में गोविंद नगर स्थित एक आइसक्रीम पार्लर से उसे चोरी करने पर लगभग 20 से 22 हजार रुपये मिले थे. इसमें से उसने 3000 रुपये दान के नाम पर निकालकर अलग रख दिए थे. बाकी के पैसों को खर्च कर दिया था. ऐसे ही वह शहर में अलग-अलग कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देता था और उसमें से एक हिस्सा निकालकर पूजा-पाठ आदि में दान कर देता था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद विकी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: उमर ने अतीक की बेनामी संपत्ति की दी थी जानकारी, वकील विजय मिश्रा लखनऊ में ढूंढ रहा था खरीददार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.