ETV Bharat / state

किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल जैन दिल्ली से गिरफ्तार, करोड़ों की जमीन लाखों में खरीदी थी

कानपुर में किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल जैन को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों को जमीन को चिन्हित कर कुर्क करने की जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 10:21 AM IST

आरोपी राहुल जैन ने बताया.

कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले किसान बाबू सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया था. इस सोसाइड नोट में भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन आशू दिवाकर समेत कई लोगों के नाम किसान ने लिखे थे. आरोप था कि इन लोगों ने उसकी करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली थी. सोमवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने भाजपा नेता के करीबी मित्र राहुल जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

कानपुर पुलिस ने राहुल जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर 24 घंटे की रिमांड पर लिया है. किसान बाबू सिंह के आत्महत्या को लेकर पुलिस पूछताछ में राहुल जैन ने बताया कि मार्च 2023 में बबलू यादव और राजन वर्मा नाम के किसानों की जमीन की उसने रजिस्ट्री करायी थी. भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन से जान-पहचान को लेकर बताया कि वह उसके परिवारिक मित्र हैं. सालों साल से दोनों मित्र हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जबसे राहुल जैन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. तब से भाजपा नेता उससे बात नहीं कर रहा है. राहुल जैन से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है.


कानपुर पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल जैन को जब यह भनक लगी कि किसान बाबू सिंह ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद वह लगातार घर से बाहर होटलों में रह रहा था. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भेजी गई पुलिसकर्मियों की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली की गलियों में तलाश रही थीं. सोमवार की सुबह पुलिस ने उसे साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राहुल जैन ने कबूला किया है कि उसने करोड़ों की जमीन को 25 लाख रुपये में रजिस्ट्री कराई है.

इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सभी की संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा. आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. इस मामले में एक अभियुक्त शिवम चौहान के खिलाफ मैनपुरी से वारंट भी निकल चुका है. शिवम अपने गनर को छोड़कर फरार चल रहा है.

यह भी पढे़ें- किसान की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता और आरोपियों के नजदीक पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी जल्द

यह भी पढे़ें- Kanpur Dehat Murder: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, आरोपी फरार

आरोपी राहुल जैन ने बताया.

कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले किसान बाबू सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया था. इस सोसाइड नोट में भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन आशू दिवाकर समेत कई लोगों के नाम किसान ने लिखे थे. आरोप था कि इन लोगों ने उसकी करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली थी. सोमवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने भाजपा नेता के करीबी मित्र राहुल जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

कानपुर पुलिस ने राहुल जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर 24 घंटे की रिमांड पर लिया है. किसान बाबू सिंह के आत्महत्या को लेकर पुलिस पूछताछ में राहुल जैन ने बताया कि मार्च 2023 में बबलू यादव और राजन वर्मा नाम के किसानों की जमीन की उसने रजिस्ट्री करायी थी. भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन से जान-पहचान को लेकर बताया कि वह उसके परिवारिक मित्र हैं. सालों साल से दोनों मित्र हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जबसे राहुल जैन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. तब से भाजपा नेता उससे बात नहीं कर रहा है. राहुल जैन से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है.


कानपुर पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल जैन को जब यह भनक लगी कि किसान बाबू सिंह ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद वह लगातार घर से बाहर होटलों में रह रहा था. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भेजी गई पुलिसकर्मियों की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली की गलियों में तलाश रही थीं. सोमवार की सुबह पुलिस ने उसे साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राहुल जैन ने कबूला किया है कि उसने करोड़ों की जमीन को 25 लाख रुपये में रजिस्ट्री कराई है.

इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सभी की संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा. आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. इस मामले में एक अभियुक्त शिवम चौहान के खिलाफ मैनपुरी से वारंट भी निकल चुका है. शिवम अपने गनर को छोड़कर फरार चल रहा है.

यह भी पढे़ें- किसान की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता और आरोपियों के नजदीक पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी जल्द

यह भी पढे़ें- Kanpur Dehat Murder: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.