कानपुर: शहर में यातायात चेकिंग के दौरान कार्रवाई करना टीएसआई के जान पर बन आई. गुरुवार को चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने हूटर और ब्लैक फिल्म लगी एक गाड़ी को रोक लिया. हूटर और ब्लैक फिल्म को लेकर टीएसआई ने नियम के अनुसार कार्रवाई की. इसको लेकर गाड़ी के मालिक से टीएसआई की कहासुनी हो गई. इसके बाद दोपहर में मौके पर पहुंचे 12 दबंगों ने टीएसआई को घेर लिया. उन्होंने टीएसआई से गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए. टीएसआई के अनुसार, इनमें से कई रॉड और हॉकी से लैस थे. वहीं, एक के हाथ में कट्टा भी थी.
टीएसआई मुनेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह गुरुवार को कानपुर शहर के साउथ में स्थित हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर थे. दोपहर को नौबस्ता बम्बा चौराहे पर बगैर नंबर और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बिना नम्बर की गाड़ी आती हुई दिखी. इसमें ब्लैक फिल्म के साथ हूटर भी लगा हुआ था. उन्होंने गाड़ी को रोका और उसके खिलाफ यातयात नियमों के तहत कार्रवाई की गयी. इसी बात को लेकर गाड़ी चालक से उनकी कहासुनी हो गई.
टीएसआई का आरोप है कि कार्रवाई के थोड़ी देर बाद उसी गाड़ी के साथ 10 से 12 दबंग आए. इनके साथ एक अन्य गाड़ी भी थी. इसमें शैलेन्द्र सिंह, उदय भान, कुलदीप, बृजेश, अरविन्द दुबे और 7 लोग सवार थे. इनके पास हॉकी-डण्डे थे. इन्होंने उन्हें धमकी दी और गाली-गलौज करने लगे. वहीं, उदयभान जो कि कट्टा लेकर आया हुआ था. उसने जान से मारने की भी धमकी दी. उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य आरक्षी टी.पी. गजेन्द्र सिंह को भी गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.
टीएसआई के अनुसार, इसके बाद वह अपने मुख्य आरक्षी के साथ हनुमान विहार थाने पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. बता दें कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 2 अभियुक्तों उदय भान और शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में फरियादी युवती के साथ दरोगा की अश्लील चैट वायरल, सस्पेंड