कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में छेड़खानी और मारपीट से आहत होकर एक युवती ने मंगलवार को अपनी जान दे दी थी. परिजनों ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में शुरू कर दी थी. वो गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
दरअसल, क्षेत्र के ही रहने वाले एक शख्स ने बिधनू थाना में मंगलवार को तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि वह होटल चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण करता है. उसकी बड़ी बेटी गांव के ही पंचायत भवन में काम करती है. सोमवार को उसकी दूसरी बेटी (22) अपनी बड़ी बहन के पास पंचायत भवन पर गई थी. इसी दौरान वहां गांव के रहने वाले एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी, गाली-गलौज और मारपीट की. इससे आहत होकर उसने मंगलवार सुबह को अपनी जान दे दी. गौरतलब है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद से लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी. गुरुवार को पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 22 वर्षीय युवती ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया था. वहीं, परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर युवती के साथ गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया था. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. - प्रद्युम्न सिंह, बिधनू थाना प्रभारी
ये भी पढ़ेंः रेपिस्ट को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, दोषी किशोरी को घर से उठा ले गया था