कानपुर: जिले के साढ़ थाने से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाले पूर्व प्रधान के भतीजे के खिलाफ पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि साढ़ थाने में पूछताछ के दौरन महिला कांस्टेबल ने आरोपी के सामने नाबालिगक को निर्वस्त्र कर दिया और उसकी फोटो भी खींची. घटना से आहत होकर किशोरी डिप्रेशन में आ गई. परिजनों ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वही, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
-
थाना साढ़ पर दिनांक 03-09-2023 को पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में महिला आरक्षी द्वारा आरोपी के सामने नाबालिग लड़की के कपड़े उतरवा कर फोटो खींचने का आरोप लगाने व अन्य कार्यवाही करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/gb2gjaN9DT
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना साढ़ पर दिनांक 03-09-2023 को पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में महिला आरक्षी द्वारा आरोपी के सामने नाबालिग लड़की के कपड़े उतरवा कर फोटो खींचने का आरोप लगाने व अन्य कार्यवाही करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/gb2gjaN9DT
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) September 6, 2023थाना साढ़ पर दिनांक 03-09-2023 को पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में महिला आरक्षी द्वारा आरोपी के सामने नाबालिग लड़की के कपड़े उतरवा कर फोटो खींचने का आरोप लगाने व अन्य कार्यवाही करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/gb2gjaN9DT
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) September 6, 2023
साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह साढ़ स्थित बाजार में फुटपाथ के किनारे जमीन पर छोटी सी दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसकी बेटी बीती 26 दिसंबर 2022 को जब दोपहर में खाना देकर घर लौट रही थी तभी रास्ते में गांव के ही रहने वाले युवक अमन कुरील ने उसका फोन छीन लिया. इसके साथ मारपीट भी की. घटना की जानकारी किशोरी ने अपने पिता को दी.
इसे भी पढ़ें-प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को बतायी 14.50 लाख रुपये की लूट की फर्जी कहानी, ऐसे खुली पोल
इसके बाद किशोरी के पिता ने अमन के घर पर जाकर उसके पिता से शिकायत की. जिस पर अमन के पिता ने कहा कि अब वह आगे से ऐसा नहीं करेगा और आपसी समझौता भी कर लिया था. लेकिन कुछ दिन बाद से अमन ने फिर से बेटी के साथ स्कूल आते-जाते समय छेडख़ानी व भद्दे-भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए थे. इस पूरे मामले को लेकर किशोरी के पिता ने 3 सितम्बर को साढ़ थाने में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल भी शुरू कर दी थी.
किशोरीके पिता का आरोप है कि 4 सितंबर को महिला कांस्टेबल ने आरोपी के सामने ही किशोरी निर्वस्त्र कर दिया और उसकी फोटो भी खींच ली. इसके साथ ही बेटी पर शादी का दबाव भी बनाया. आरोप है कि पुलिस की करतूत के बाद से बेटी डिप्रेशन में चली गई.
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर को साढ़ थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार को आरोप लगाया गया कि एक महिला कांस्टेबल द्वारा पीड़िता को अभियुक्त के सामने ही निर्वस्त्र किया गया. उन्होंने कहा कि आरोप बेबुनियाद पाया गया है. लेकिन फिर भी एसीपी घाटमपुर के द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के दौरान अगर इसमें किसी के भी द्वारा कोई भी दुर्व्यवहार पीड़िता के साथ किया गया होगा तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मुठभेड़ में 25 हजार इनामी शातिर चोर को लगी पुलिस को गोली, कई मुकदमों में था वांछित