कानपुर: जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किसान ने भाजपा नेता पर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान द्वारा आत्महत्या की सूचना पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर भाजपा नेता समेत 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
चकेरी एसीपी अमरनाथ ने बताया कि चकेरी निवासी किसान बाबू सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर भाजपा नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. जिस जगह किसान ने सुसाइड किया वहां से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इसमें भाजपा नेता का जिक्र है. इसमें किसान ने मैनपुरी के भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर पर 6 करोड़ 20 लाख कीमत वाली छह बीघा जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. इसके बाद ही किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.
चकेरी एसीपी अमरनाथ ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर, उनके भतीजे जितेंद्र दिवाकर, नोएडा के कारोबारी राहुल जैन, मधुर पांडेय, बल्लू यादव, शिवम चौहान और एक अन्य समेत 7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- तीन दिन से लापता किशोर का शव बरामद, मजदूरी मांगने पर दुकानदार ने की हत्या
यह भी पढे़ं- प्रेमिका का पहले पति के पास जाना प्रेमी को गुजरा नागवार, कुल्हाड़ी से काट डाला