कानपुर: शहर में एक बार फिर खाकी की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे में धुत सिपाही ने एक दुकान के सामने खड़े होकर पेशाब कर दी. लोगों द्वारा रोकने पर सिपाही ने देख लेने की धमकी दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहे दोनों सिपाहियों को एडीसीपी ने निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो गुरुवार की देर शाम शहर के सिविल लाइंस स्थित ग्रीन पार्क चौराहे के पास स्थित एक दुकान का है. यहां शराब के नशे में धुत एक सिपाही दुकान के सामने खड़ा होकर पेशाब कर रहा है. दुकानदार के साथ अन्य लोगों द्वारा पेशाब करने से मना किया गया. इसके बाद सिपाही ने लोगों को धमकी देते हुए देख लेने की बात कह रहा है. हालांकि सिपाही और दुकानदार के बीच समझौता करा दिया गया है. इस पूरे मामले में कर्नलगंज एसीपी मो. अकमल खां ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कराई जाएगी. इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी घूस लेते हुए गिरफ्तार
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर, पिछले कुछ दिनों से अधीनस्थ कर्मियों की कार्यशैली, गतिविधियों से परेशान हो गए हैं. कुछ दिनों पहले एंटी करप्शन टीम ने शहर के कलक्टरगंज थाना प्रभारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. वहीं, कुछ दिनों पहले होटल में रंगदारी मांगने पहुंचे 3 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा एक अपराधी को संरक्षण देने के मामले में काकादेव थाना प्रभारी को भी निलंबित किया जा चुका है. अब एक सिपाही द्वारा दुकान के सामने खड़े होकर पेशाब करने का मामला सामने आ गया है.
वीडियो में दो सिपाही दिखे, एडीसीपी ने किया निलंबित
वहीं, एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह ने जब अपने स्तर से वीडियो की जांच कराई तो उस गतिविधि में शामिल बादशाहीनाका थाना के दो सिपाहियों- लोकेश कुमार व हेमंत को निलंबित कर दिया गया. एडीसीपी बताया कि इस मामले में उक्त दो सिपाहियों की संलिप्तता मिली है. जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें दोनों सिपाही नशे में चूर दिख रहे थे और दुकान पर पेशाब कर रहे थे. जब आसपास खड़े लोगों ने उन्हें टोका था, तो सिपाहियों ने उनका विरोध किया था. इससे पहले शहर के हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र के एक होटल में होटल संचालक को धमकी देकर उनसे रुपये वसूलने के आरोप में भी दो सिपाहियों को एडीसीपी पूर्वी ने ही निलंबित किया था.