कानपुरः लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव का बवाल खत्म नहीं हो रहा है. 19 तारीख को मतदान होने के बाद से लगातार मतगणना की संभावना जताई जाती है, लेकिन मतों की गणना नहीं हो पा रही. बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने एल्डर्स कमेटी पर फैसला छोड़ दिया था. इसके बाद भी मतगणना की तैयारी शुरू की गई, लेकिन अब फिर से मतगणना को टाल दिया गया है. इस बार पुलिस फोर्स न मिल पाने की वजह से फैसला टला है. बता दें सोमवार को मतगणना होनी थी. लेकिन, पुलिस फोर्स नहीं मिल पाने के बाद मतगणना को टाल दिया गया. अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
19 नवंबर को हुआ था मतदान, 20 को आना था परिणाम
लॉयर्स एसोसिएशन के लिए मतदान 19 नवंबर को हुआ था और 20 नवंबर को परिणाम आना था, लेकिन 19 नवंबर को ही मतदान 1 घंटे प्रभावित रहा. अधिवक्ताओं के एक धड़े का कहना था कि मतदान में फर्जी वोटिंग की गई है, जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने बवाल किया था. इसको लेकर 1 घंटे बूथ नंबर 7 और 8 में मतदान प्रभावित रहा था. इसके बाद से ही दोबारा चुनाव कराने की मांग की जा रही थी. लेकिन, एल्डर्स कमेटी ने इसके लिए मना कर दिया था. इसके बाद कुछ प्रत्याशी बार काउंसिल ऑफ यूपी भी गए थे. वहां से फैसला एल्डर कमेटी के पक्ष पर दे दिया गया. कहा गया कि एल्डर्स कमेटी का फैसला ही आखरी फैसला होगा. इसके बाद एड्रेस कमेटी ने एक बार फिर मतगणना कराने का फैसला लिया है.
कई बार टल चुकी है मतगणना
लाइफ एजुकेशन चुनाव की मतगणना कई बार टल चुकी है. पहले 20 तारीख को मतगणना होनी थी. उस समय कुछ प्रत्याशियों के हंगामा करने के कारण मतगणना नहीं हो सकी. इसके बाद 23 तारीख को मतगणना होनी थी, लेकिन इस बार भी काउंसिल ऑफ यूपी के हस्तक्षेप के कारण मतगणना रुक गई. अब 30 नवंबर को एक बार फिर मतगणना कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इस बार पुलिस फोर्स नहीं मिलने के कारण मतगणना नहीं हो सकी है. अब 3 दिसंबर को मतगणना कराने की बात कही जा रही है.
एलेक्स कमेटी का फैसला, पोस्ट मिलने पर ही होगी मतगणना
आपको बता दें कि अधिवक्ताओं का एक समूह एक बार फिर से मतदान कराने के पक्ष में है. यूपी बार काउंसिल के निर्णय से इस धड़े को ना उम्मीद ही हाथ लगी है. इसके बाद अब दोबारा मतदान कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं. यहां तक कि मत पड़ने और लूटने तक की योजनाएं बनने लगी हैं. इसकी भनक एड्रेस कमेटी को भी लग चुकी है. इसलिए अंडर कमेटी ने फैसला लिया है कि उसके बिना मतगणना नहीं कराई जाएगी. इतना ही नहीं, पहले कमेटी ने तय किया था कि यदि पोस्ट नहीं मिली तो भी मतगणना करा दी जाएगी. अब एड्रेस कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियां ऐसी नहीं है कि बिना पोस्ट के मतगणना कराई जाए. इसलिए आज फोर्स नहीं मिलने के कारण मतगणना टाल दी गई है. अब 3 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी.
फिर टली मतगणना, जानिए एल्डर्स कमेटी ने क्यों किया इनकार - एल्डर्स कमेटी
लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव का बवाल खत्म नहीं हो रहा है. 19 तारीख को मतदान होने के बाद से लगातार मतगणना की संभावना जताई जाती हैं, लेकिन हर बाल मतों की गणना टाल दी जाती है. बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने एल्डर्स कमेटी पर फैसला छोड़ दिया था. इसके बाद भी मतगणना की तैयारी शुरू की गई, लेकिन अब फिर से मतगणना को टाल दिया गया है.
कानपुरः लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव का बवाल खत्म नहीं हो रहा है. 19 तारीख को मतदान होने के बाद से लगातार मतगणना की संभावना जताई जाती है, लेकिन मतों की गणना नहीं हो पा रही. बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने एल्डर्स कमेटी पर फैसला छोड़ दिया था. इसके बाद भी मतगणना की तैयारी शुरू की गई, लेकिन अब फिर से मतगणना को टाल दिया गया है. इस बार पुलिस फोर्स न मिल पाने की वजह से फैसला टला है. बता दें सोमवार को मतगणना होनी थी. लेकिन, पुलिस फोर्स नहीं मिल पाने के बाद मतगणना को टाल दिया गया. अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
19 नवंबर को हुआ था मतदान, 20 को आना था परिणाम
लॉयर्स एसोसिएशन के लिए मतदान 19 नवंबर को हुआ था और 20 नवंबर को परिणाम आना था, लेकिन 19 नवंबर को ही मतदान 1 घंटे प्रभावित रहा. अधिवक्ताओं के एक धड़े का कहना था कि मतदान में फर्जी वोटिंग की गई है, जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने बवाल किया था. इसको लेकर 1 घंटे बूथ नंबर 7 और 8 में मतदान प्रभावित रहा था. इसके बाद से ही दोबारा चुनाव कराने की मांग की जा रही थी. लेकिन, एल्डर्स कमेटी ने इसके लिए मना कर दिया था. इसके बाद कुछ प्रत्याशी बार काउंसिल ऑफ यूपी भी गए थे. वहां से फैसला एल्डर कमेटी के पक्ष पर दे दिया गया. कहा गया कि एल्डर्स कमेटी का फैसला ही आखरी फैसला होगा. इसके बाद एड्रेस कमेटी ने एक बार फिर मतगणना कराने का फैसला लिया है.
कई बार टल चुकी है मतगणना
लाइफ एजुकेशन चुनाव की मतगणना कई बार टल चुकी है. पहले 20 तारीख को मतगणना होनी थी. उस समय कुछ प्रत्याशियों के हंगामा करने के कारण मतगणना नहीं हो सकी. इसके बाद 23 तारीख को मतगणना होनी थी, लेकिन इस बार भी काउंसिल ऑफ यूपी के हस्तक्षेप के कारण मतगणना रुक गई. अब 30 नवंबर को एक बार फिर मतगणना कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इस बार पुलिस फोर्स नहीं मिलने के कारण मतगणना नहीं हो सकी है. अब 3 दिसंबर को मतगणना कराने की बात कही जा रही है.
एलेक्स कमेटी का फैसला, पोस्ट मिलने पर ही होगी मतगणना
आपको बता दें कि अधिवक्ताओं का एक समूह एक बार फिर से मतदान कराने के पक्ष में है. यूपी बार काउंसिल के निर्णय से इस धड़े को ना उम्मीद ही हाथ लगी है. इसके बाद अब दोबारा मतदान कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं. यहां तक कि मत पड़ने और लूटने तक की योजनाएं बनने लगी हैं. इसकी भनक एड्रेस कमेटी को भी लग चुकी है. इसलिए अंडर कमेटी ने फैसला लिया है कि उसके बिना मतगणना नहीं कराई जाएगी. इतना ही नहीं, पहले कमेटी ने तय किया था कि यदि पोस्ट नहीं मिली तो भी मतगणना करा दी जाएगी. अब एड्रेस कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियां ऐसी नहीं है कि बिना पोस्ट के मतगणना कराई जाए. इसलिए आज फोर्स नहीं मिलने के कारण मतगणना टाल दी गई है. अब 3 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी.