कानपुर: कोरोना के दौर में साइबर ठग भी सक्रिय हैं. शातिर ठग महामारी का सहारा लेकर ठगी कर रहे हैं. कानपुर में साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री कोष से मास्क और सैनिटाइजर के लिए रकम ट्रांसफर करने का हवाला देकर बीजेपी पार्षदों के खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए. पीड़ित पार्षदों ने संबंधित थानों में तहरीर दी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
केशव पुरम निवासी अंजू मिश्रा कल्याणपुर कला से बीजेपी की वार्ड पार्षद हैं. पार्षद पति कौशल मिश्रा ने बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें सचिवालय कर्मी बनकर फोन किया. ठगों ने उनसे प्रधानमंत्री राहत कोष से 10-10 हजार की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही. इस पर पार्षद पति ने बेटे प्रखर को फोन देकर खाते की डिटेल बताने के लिए कहा, जिस पर बेटे ने डेबिट कार्ड का ओटीपी कोड बता दिया. जिसके बाद ठगों ने खाता बंद होने की बात कर दूसरे खाते की जानकारी मांगी. वहीं बेटे प्रखर ने रिश्तेदार विमल अग्निहोत्री के खाते की डिटेल भी बता दी. डिटेल बताने के कुछ देर बाद पार्षद अंजू मिश्रा के खाते से 20 हजार और विमल अग्निहोत्री के खाते से 40 हजार की रकम निकलने का मैसेज आ गया. मैसेज आने के बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ.
इन पार्षदों को भी बनाया निशाना
कल्याणपुर कला की बीजेपी पार्षद समेत शहर के तीन बीजेपी पार्षद ऐसी ही ठगी का शिकार हुए हैं. साइबर ठगों ने इसी तरह आर्य नगर के पार्षद अवनीश खन्ना के खाते से 15 हजार और परमपुरवा पार्षद राकेश कुमार के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा दिए. ठगी के शिकार तीनों पार्षदों ने संबंधित थानों में तहरीर दी है. पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: शराब का ऐसा चढ़ा नशा, बीच सड़क पर किया जमकर नाच