कानपुर: कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर शासन ने अपनी नीति साफ करते हुए बता दिया कि सबसे पहले वैक्सीनेशन हेल्थ वर्कर्स का होगा. उसके बाद पुलिस व अन्य विभागों का और तीसरे स्थान पर बुजुर्गों और बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा. इसको देखते हुए कानपुर में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने अभी मेडिकल स्टाफ से 2 हजार लोगों की लिस्ट बनाकर सीएमओ को सौंप दी है. वहीं मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की भी लिस्ट बनाई जा रही है, इसे भी जल्द सौंपा जाएगा. वहीं ट्रायल को लेकर भी प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल ने बताया कि ट्रायल जारी है और शुरुआत में एक वॉलिंटियर के पॉजिटिव आने के बाद उसको छोड़कर बाकी सभी पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है.
पहले दिन 22 तो दूसरे दिन 7 पर हुआ ट्रायल
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि जब से वॉलिंटियर का वैक्सीनेशन ट्रायल शुरू हुआ है, तब से यह लगातार जारी है. पहले दिन जहां 22 लोगों का सैंपल लिए गए थे, वहीं दूसरे दिन 7 लोगों ने अपना सैंपल लिया गया है.
एक वॉलिंटियर आया था पॉजिटिव
डॉ. आरबी कमल ने बताया कि वॉलिंटियर में सभी कि पहले कोरोना जांच हुई थी, जिसमें से एक वॉलिंटियर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अभी उसका इलाज चल रहा है, बाकी सभी वैक्सीन ट्रायल में लगे हुए हैं.
दो हजार मेडिकल वर्कर्स की वैक्सीनेशन के लिए लिस्ट तैयार
डॉ. आरबी कमल ने बताया कि जैसे ही वैक्सीन आएगी. उसके आने के बाद सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में 2000 मेडिकल स्टाफ की लिस्ट बना ली गई और यह सभी लोगों के नाम लिस्ट बनाकर सीएमओ को भेज भी दी गई है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टाफ के अलावा छात्रों का भी वैक्सीनेशन कराया जाएगा.