कानपुर: जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कनिका कपूर से संबंधित दोनों बिल्डिंगों को सैनिटाइज करके वहां रहने वालों को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है.
विदेश से आने वाले लोगों पर की जा रही निगरानी
डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी का कहना है कि कानपुर में विदेश से आने वाले 773 लोगों पर निगरानी की जा रही है. शहर में लोगों की भीड़ और आयोजन रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है. कनिका कपूर से मिलने वालों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए है. लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.
उन्होंने बताया कि कनिका कपूर के आने से स्थिति संवेदनशील है. कनिका कपूर जहां थीं, उन दोनों बिल्डिंगों को सैनिटाइज करके वहां रहने वालों को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें:- कानपुरः जिला प्रशासन हुआ सख्त, एसडीएम ने किया मॉल में औचक निरीक्षण