कानपुर : कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोवा गार्डन में गुरुवार को धर्म परिवर्तन की सूचना से हड़कंप मच गया. THE नामक चर्च में गुरुवार सुबह करीब 150 लोग दूसरे जिलों से आए थे, जिसमें ज्यादातर लोग फतेहपुर जिले के खागा से हैं. सूचना मिलने पर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने चर्च के बाहर हंगामा किया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब एक हफ्ते से इस चर्च में लोगों को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. हंगामे की सूचना पर कल्याणपुर सीओ थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया. चर्च का गेट खुलवाकर पूछताछ की गई. पुलिस चर्च के पादरी और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि चर्च के अंदर सैकड़ों लोग मौजूद थे, जो दूसरे जिलों से आए थे. आरोप यह है कि धर्म परिवर्तन कर यहां सेक्स रैकेट भी चलाया जा रहा है. सीओ कल्याणपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चर्च में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिली थी. चर्च में आए लोगों से पूछताछ की गई. उनका कहना है कि वे इलाज के लिए आए हैं. मामले में जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.