कानपुर: जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केस्को में संविदा पर कार्य करने वाले लाइनमैन की करंट की चपेट में आने के बाद दर्दनाक मौत हो गयी. जैसे ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो घर में मातम पसर गया.
जानें पूरा मामला
किदवई नगर में रहने वाला शुभम त्रिवेदी किदवई नगर के ब्लॉक केसा में संविदाकर्मी के तौर पर लाइनमैन के पद पर कार्य करता था. परिजनों का आरोप है कि शुभम को जेई ने कॉल कर के बताया कि किदवई नगर थाने के अंतर्गत दीप तिराहे के पास बिजली के खंभे पर कोई फाल्ट है उसे बनाना है. जिसके बाद शुभम अन्य लाइन मैन के साथ साकेत नगर काम पर चला गया. कार्य करते वक्त बिजली की लाइन को बंद नहीं किया गया, जिससे शुभम करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने पहले तो साकेत नगर में हंगामा किया फिर मृतक का शव लेकर के ब्लॉक स्थित केस्को कार्यालय में हंगामा करने लगे. सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटती देख केस्को कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर आसपास के थाने की पुलिस पहुंच गयी. गुस्साए परिजनों और पुलिस की भी घटनास्थल पर जमकर बहस हुई. परिजनों का कहना था कि जब तक पुलिस दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करेगी तब तक परिजन न तो शव को हटाएंगे और न ही वहां से जायेंगे.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे ADCP दीपक भूकर और ACP वीके पाण्डेय के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने थाना किदवई नगर में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.