कानपुर: जेल सुरक्षा में तैनात सिपाही ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली. वहीं जब पत्नी को इसकी जानकारी हुई तो पत्नी ने भी घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल पत्नी को हैलट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सिपाही ने की आत्महत्या
- जिले की जेल सुरक्षा में तैनात सिपाही ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली.
- जब इसकी जानकारी पत्नी को हुई तो उसने भी घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया.
- जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने महिला को हैलट हॉस्पिटल के आईसीयू में उपचार के लिए भर्ती कराया.
- वहीं सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा, एसपी साउथ रवीना त्यागी मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की गहनता से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: क्लीनिक में नशे का इंजेक्शन लगाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
प्राप्त जानकारी के अनुसार पति पत्नी में किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था, जिसके चलते पहले सिपाही जसवीर ने कीटनाशक दवा पी लिया था. इसके बाद उसे रीजेंसी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई.
- मनोज कुमार गुप्ता, सीओ, बाबू पुरवा