कानपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को लेकर भी अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध किया.
कांग्रेसियोंं ने जताया विरोध
कांग्रेस युवा नेता और गोविंद नगर की पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताया है. इसके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. प्रदर्शन के दौरान करिश्मा ठाकुर ने कहा कि, भाजपा सरकार गरीबी को नहीं गरीबों को हटाना चाहती है. देश की जनता सब देख रही है कि, किस तरह प्रवासी मजदूर भूखे पेट, पैदल नंगे पांव अपने घर जा रहे है. उन गरीब मजदूरों के यह सरकार भोजन-पानी और यातायात की व्यवस्था भी नहीं करा पा रही है.