ETV Bharat / state

कानपुर: कांग्रेसी नेता ने पार्क से हटवाई अटल प्रतिमा, जमीन कब्जाने का आरोप - dr chadha park

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कथित कांग्रेसी नेता पर पार्क की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. यह भी आरोप है कि कांग्रेस नेता ने पार्क का बोर्ड उखाड़कर फेंकवा दिया और पार्क में मौजूद अटल प्रतिमा को भी स्थानांतरित कर दिया.

कानपुर
अटल प्रतिमा हटाने का आरोप
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:34 PM IST

कानपुर: जिले के कल्याणपुर में कथित कांग्रेसी नेता पर पार्क से अटल प्रतिमा स्थानांतरित कराकर पार्क की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. इससे नाराज भाजयुमो के पदाधिकारियों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. इस पर पुलिस ने कथित कांग्रेसी नेता समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को पाबंद भी किया है.

कानपुर
उखाड़ा गया बोर्ड

विनायकपुर की दुबेहार पीडब्ल्यूडी सोसाइटी में 1985 में डीआर चड्ढा पार्क बनाया गया था. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने 2 साल पहले इस पार्क में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया था. तब से इस पार्क को अटल पार्क के नाम से भी जाना जाने लगा. वहीं पिछले कुछ दिनों से पार्क में बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था. इसी दौरान पार्क में लगी अटल प्रतिमा को भी स्थानांतरित कर दिया गया.

इसकी जानकारी जब भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने पार्क पहुंचकर हंगामा कर दिया. साथ ही कथित कांग्रेसी नेता रवि सिंह पर अटल प्रतिमा स्थानांतरित कराकर पार्क पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया. पुलिस को इस मामले की तहरीर भी दी गई, जिसपर पुलिस ने सोसाइटी सचिव रवि सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ मूर्ति खंडित करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं पार्क के निर्माण कार्य को भी रुकवा दिया है.

उखाड़कर फेंकवा दिया पार्क का बोर्ड
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क का नामोनिशान मिटाने के लिए कथित कांग्रेसी नेता के इशारे पर उसके लोगों ने पार्क के बोर्ड को उखाड़कर फेंकवा दिया है. वहीं, क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने बताया कि सोसाइटी में चार पार्क हैं. जिसमें एक पार्क की जमीन कब्जाकर, उसे पहले ही बेचा जा चुका है. अब अटल पार्क की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. बुजुर्ग ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो आगे चलकर बाकी बचे पार्कों पर भी कब्जा कर उन्हें बेच दिया जाएगा.

वहीं मामले को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही बिना अनुमति मूर्ति हटाने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मजिस्ट्रेट के माध्यम से जांच की जा रही है. जमीन की पैमाइश कराई जाएगी. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जिले के कल्याणपुर में कथित कांग्रेसी नेता पर पार्क से अटल प्रतिमा स्थानांतरित कराकर पार्क की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. इससे नाराज भाजयुमो के पदाधिकारियों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. इस पर पुलिस ने कथित कांग्रेसी नेता समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को पाबंद भी किया है.

कानपुर
उखाड़ा गया बोर्ड

विनायकपुर की दुबेहार पीडब्ल्यूडी सोसाइटी में 1985 में डीआर चड्ढा पार्क बनाया गया था. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने 2 साल पहले इस पार्क में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया था. तब से इस पार्क को अटल पार्क के नाम से भी जाना जाने लगा. वहीं पिछले कुछ दिनों से पार्क में बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था. इसी दौरान पार्क में लगी अटल प्रतिमा को भी स्थानांतरित कर दिया गया.

इसकी जानकारी जब भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने पार्क पहुंचकर हंगामा कर दिया. साथ ही कथित कांग्रेसी नेता रवि सिंह पर अटल प्रतिमा स्थानांतरित कराकर पार्क पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया. पुलिस को इस मामले की तहरीर भी दी गई, जिसपर पुलिस ने सोसाइटी सचिव रवि सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ मूर्ति खंडित करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं पार्क के निर्माण कार्य को भी रुकवा दिया है.

उखाड़कर फेंकवा दिया पार्क का बोर्ड
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क का नामोनिशान मिटाने के लिए कथित कांग्रेसी नेता के इशारे पर उसके लोगों ने पार्क के बोर्ड को उखाड़कर फेंकवा दिया है. वहीं, क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने बताया कि सोसाइटी में चार पार्क हैं. जिसमें एक पार्क की जमीन कब्जाकर, उसे पहले ही बेचा जा चुका है. अब अटल पार्क की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. बुजुर्ग ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो आगे चलकर बाकी बचे पार्कों पर भी कब्जा कर उन्हें बेच दिया जाएगा.

वहीं मामले को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही बिना अनुमति मूर्ति हटाने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मजिस्ट्रेट के माध्यम से जांच की जा रही है. जमीन की पैमाइश कराई जाएगी. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.