ETV Bharat / state

कानपुर: राजकीय बाल गृह मामले में कांग्रेस और सपा का प्रदर्शन - सीएम योगी

यूपी के कानपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने शेल्टर होम में 7 संवासिनियों के गर्भवती होने के मामले पर न्याय की मांग करते हुए आंखों पर काली पट्टी बांधकर हाथ में तराजू लेकर न्याय के देवी के रूप में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat
सपा का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:26 AM IST

कानपुर: जनपद के स्वरूप नगर स्थित संवासिनी गृह के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. बीते सोमवार से ही सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को सोशल मीडिया के माध्यम से उठा रही हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मामले के जांच की मांग की थी.

प्रियंका गांधी ने भी इस मामले के जांच की मांग की थी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी शेल्टर होम के मामले को उठाया था. इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए अनोखा प्रदर्शन किया.

कांग्रेसियों ने शेल्टर होम में 7 संवासिनियों के गर्भवती होने के मामले पर न्याय की मांग करते हुए आंखों पर काली पट्टी बांधकर हाथ में तराजू लेकर न्याय के देवी के रूप में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं संवासिनियों के न्याय की मांग को लेकर बालिकाओं के मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. वहीं दूसरी ओर सपा की महिला सभा ने संवासिनियों के मामले में मुख्यमंत्री की फोटो सामने उनको चूड़ियां भेंट कीं.

सपा कार्यालाय में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी महिलाओं ने कहा कि जब संवासनी ग्रह में बालिकाएं सुरक्षित नहीं है. बाहर महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी. आपको बता दें संवासनी ग्रह में 57 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसमें से 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गईं थीं, जिसको लेकर शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले पर सारे आलाधिकारी अपनी बात रख चुके हैं. उनका कहना था कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

कानपुर: जनपद के स्वरूप नगर स्थित संवासिनी गृह के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. बीते सोमवार से ही सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को सोशल मीडिया के माध्यम से उठा रही हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मामले के जांच की मांग की थी.

प्रियंका गांधी ने भी इस मामले के जांच की मांग की थी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी शेल्टर होम के मामले को उठाया था. इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए अनोखा प्रदर्शन किया.

कांग्रेसियों ने शेल्टर होम में 7 संवासिनियों के गर्भवती होने के मामले पर न्याय की मांग करते हुए आंखों पर काली पट्टी बांधकर हाथ में तराजू लेकर न्याय के देवी के रूप में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं संवासिनियों के न्याय की मांग को लेकर बालिकाओं के मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. वहीं दूसरी ओर सपा की महिला सभा ने संवासिनियों के मामले में मुख्यमंत्री की फोटो सामने उनको चूड़ियां भेंट कीं.

सपा कार्यालाय में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी महिलाओं ने कहा कि जब संवासनी ग्रह में बालिकाएं सुरक्षित नहीं है. बाहर महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी. आपको बता दें संवासनी ग्रह में 57 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसमें से 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गईं थीं, जिसको लेकर शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले पर सारे आलाधिकारी अपनी बात रख चुके हैं. उनका कहना था कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.