ETV Bharat / state

कानपुर में कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे ट्रायल पर की चर्चा

कमिश्नर राजशेखर बुधवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने जनवरी में होने वाले रूसी कोरोना वैक्सीन के तीसरे ट्रायल को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की और तैयारियों का जायजा लिया.

मेडिकल कॉलेज पहुंचे कमिश्नर
मेडिकल कॉलेज पहुंचे कमिश्नर
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 11:25 PM IST

कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के में कोरोना की रूसी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था. वैक्सीन का तीसरा ट्रायल जनवरी में शुरू होने वाला है. इसको लेकर कॉलेज ने सभी तैयारियां कर ली है. यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर बी कमल ने कानपुर मंडल के कमिश्नर राजशेखर को दी. उन्होंने बताया कि रूस की वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल में फिलहाल किसी तरह के साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं. दूसरे चरण में 13 वॉलंटियर पर वैक्सीन का ट्रायल सफलतापूर्वक हो चुका है. यह सभी व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अब मेडिकल कॉलेज के ​डॉक्टर तीसरे चरण के ट्रायल की तैयारी में जुटे हैं. तीसरे चरण का ट्रायल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है.

कमिश्नर को जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि ट्रायल में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग भाग ले सकते हैं. बस इन्हें कोविड संक्रमण न हुआ हो. वैक्सीन लगवाने वाले सभी वॉलंटियर को हाथ धोना, मास्क लगाना और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी है.

वॉलंटियर से बात कर जाना उनका हाल
कमिश्नर ने इस दौरान यहां पर वैक्सीन के रखरखाव के लिए डीप फ्रीजर और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ उनकी वर्तमान स्थिति का जायजा भी लिया. इस दौरान कमिश्नर ने सभी वॉलंटियर की जानकारी लेने के साथ मौजूद डॉक्टर्स से उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान उन्होंने कई वॉलंटियर से फोन कर उनका हालचाल भी पूछा और कोई भी दिक्कत होने पर डॉक्टर्स से तुरंत बात करके उनसे सलाह लेने को कहा.

कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के में कोरोना की रूसी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था. वैक्सीन का तीसरा ट्रायल जनवरी में शुरू होने वाला है. इसको लेकर कॉलेज ने सभी तैयारियां कर ली है. यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर बी कमल ने कानपुर मंडल के कमिश्नर राजशेखर को दी. उन्होंने बताया कि रूस की वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल में फिलहाल किसी तरह के साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं. दूसरे चरण में 13 वॉलंटियर पर वैक्सीन का ट्रायल सफलतापूर्वक हो चुका है. यह सभी व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अब मेडिकल कॉलेज के ​डॉक्टर तीसरे चरण के ट्रायल की तैयारी में जुटे हैं. तीसरे चरण का ट्रायल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है.

कमिश्नर को जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि ट्रायल में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग भाग ले सकते हैं. बस इन्हें कोविड संक्रमण न हुआ हो. वैक्सीन लगवाने वाले सभी वॉलंटियर को हाथ धोना, मास्क लगाना और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी है.

वॉलंटियर से बात कर जाना उनका हाल
कमिश्नर ने इस दौरान यहां पर वैक्सीन के रखरखाव के लिए डीप फ्रीजर और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ उनकी वर्तमान स्थिति का जायजा भी लिया. इस दौरान कमिश्नर ने सभी वॉलंटियर की जानकारी लेने के साथ मौजूद डॉक्टर्स से उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान उन्होंने कई वॉलंटियर से फोन कर उनका हालचाल भी पूछा और कोई भी दिक्कत होने पर डॉक्टर्स से तुरंत बात करके उनसे सलाह लेने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.