ETV Bharat / state

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त, दिए सख्त निर्देश

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कानपुर में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए.

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:06 AM IST

commissioner dr raj shekhar
मंडलायुक्त डॉ राजशेखर.

कानपुर : कानपुर महानगर में कोरोना वायरस तेजी के साथ फैल रहा है. रोजाना हजारों मामले आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बना हुआ है. इसी को लेकर कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने रविवार को इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और वहां के कार्यों की समीक्षा की.

commissioner dr raj shekhar
इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करते मंडलायुक्त.
बता दें कि कानपुर में तेजी से बढ़ने मामले को देखते हुए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर बनाया गया. यहां कोरोना की रोकथाम के लिए और लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए टीमें लगी हुई हैं. इसी का निरीक्षण करने रविवार को मंडलायुक्त इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे. मंडलायुक्त इस सेंटर की कार्यक्षमता और क्रियाशीलता से असंतुष्ट दिखाई दिए. उन्होंने इसमें सुधार लाने के भी निर्देश दिए. इसी सेंटर से मंडलायुक्त ने कोविड-19 को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि यहां पर सुचारू रूप से काम नहीं हो रहा है, जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है. इस पर उन्होंने सख्त लहजे में कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए.

हर कोविड अस्पताल में नामित हो मजिस्ट्रेट

मंडलायुक्त ने क्रॉस चेक करने के लिए पिछले 48 घंटों के कई रोगियों से मोबाइल पर बात की. उन्होंने उनसे जानकारी ली कि उन्हें एंबुलेंस मिली या नहीं, होम आइसोलेशन पेशेंट को रोज फोन पर जानकारी और परामर्श दिया जा रहा है कि नहीं. इसके अलावा उन्होंने सबको निर्देशित किया कि प्रत्येक कोविड-19 में अस्पताल में एक मजिस्ट्रेट नामित किया जाए, जो कार्यों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करें. डीएम, सीडीओ और सीएमओ इस सेंटर के पिछले 1 सप्ताह में हुए कार्यों के पूरे अनुक्रम की समीक्षा करें.

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 टन का ऑक्सीजन कैप्सूल पहुंचा कानपुर

अनुपस्थित कर्मचारियों को भेजा जाए नोटिस

इसी दौरान मंडलायुक्त को पता चला कि पिछले हफ्ते से यहां के आधे कर्मचारी उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जिस पर उन्होंने सेंटर को निर्देशित किया कि प्रभारी अधिकारी इस चीज की निगरानी करें कि रोजाना सारे कर्मचारी उपस्थित हों. इसके साथ ही अनुपस्थित लोगों को नोटिस जारी किया जाए. कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को भी निर्देश दिया.

कानपुर : कानपुर महानगर में कोरोना वायरस तेजी के साथ फैल रहा है. रोजाना हजारों मामले आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बना हुआ है. इसी को लेकर कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने रविवार को इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और वहां के कार्यों की समीक्षा की.

commissioner dr raj shekhar
इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करते मंडलायुक्त.
बता दें कि कानपुर में तेजी से बढ़ने मामले को देखते हुए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर बनाया गया. यहां कोरोना की रोकथाम के लिए और लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए टीमें लगी हुई हैं. इसी का निरीक्षण करने रविवार को मंडलायुक्त इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे. मंडलायुक्त इस सेंटर की कार्यक्षमता और क्रियाशीलता से असंतुष्ट दिखाई दिए. उन्होंने इसमें सुधार लाने के भी निर्देश दिए. इसी सेंटर से मंडलायुक्त ने कोविड-19 को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि यहां पर सुचारू रूप से काम नहीं हो रहा है, जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है. इस पर उन्होंने सख्त लहजे में कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए.

हर कोविड अस्पताल में नामित हो मजिस्ट्रेट

मंडलायुक्त ने क्रॉस चेक करने के लिए पिछले 48 घंटों के कई रोगियों से मोबाइल पर बात की. उन्होंने उनसे जानकारी ली कि उन्हें एंबुलेंस मिली या नहीं, होम आइसोलेशन पेशेंट को रोज फोन पर जानकारी और परामर्श दिया जा रहा है कि नहीं. इसके अलावा उन्होंने सबको निर्देशित किया कि प्रत्येक कोविड-19 में अस्पताल में एक मजिस्ट्रेट नामित किया जाए, जो कार्यों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करें. डीएम, सीडीओ और सीएमओ इस सेंटर के पिछले 1 सप्ताह में हुए कार्यों के पूरे अनुक्रम की समीक्षा करें.

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 टन का ऑक्सीजन कैप्सूल पहुंचा कानपुर

अनुपस्थित कर्मचारियों को भेजा जाए नोटिस

इसी दौरान मंडलायुक्त को पता चला कि पिछले हफ्ते से यहां के आधे कर्मचारी उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जिस पर उन्होंने सेंटर को निर्देशित किया कि प्रभारी अधिकारी इस चीज की निगरानी करें कि रोजाना सारे कर्मचारी उपस्थित हों. इसके साथ ही अनुपस्थित लोगों को नोटिस जारी किया जाए. कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को भी निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.