ETV Bharat / state

'एक विदेशी महिला तो यहां है, अब तीन मौसी भी मिल गईं'

कानपुर पहुंचे हास्य कलाकार और फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन में विदेशी लोगों को न कूदने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि एक विदेशी महिला तो यहां है, अब तीन मौसी भी मिल गईं.

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव से बातचीत.
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव से बातचीत.
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 7:16 PM IST

कानपुर: यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उनके अंदर कानपुर बसा है. उसे वे कभी बाहर नहीं निकलने देंगे. उन्होंने किसान आंदोलन में देश विरोधी बयान पर रिहाना, मिया खलीफा, क्रेटा आदि पर भी तंज कसा.

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव से बातचीत.

फंडिंग की हो जांच
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि विदेशी माता के बाद अब तीन मौसी भी आ गई हैं. इन मौसियों को थ्री इडियट की संज्ञा भी दी. कहा कि हमें किसानों पर गर्व है. देश के अंदर और बाहर की देश विरोधी ताकतें उन्हें बरगला रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार किसनों की समस्या सुलझाने में समर्थ है. कांग्रेस की एक विदेशी महिला तो यहां है, अब उनको तीन मौसी भी मिल गई हैं. हम लोग महिलाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन जो सच है, उसे कहना ही होगा.

मिया की यहां नहीं चलेगी खलीफागिरी
राजू ने मिया खलीफा पर चुटकी लेते हुए कहा कि मिया खलीफा ये आदमी नहीं, लेडीज है. एक तो मिया और ऊपर से खलीफा तो उनकी खलीफागिरी यहां नहीं चलेगी. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बड़ी साजिश भी है, जो जांच का विषय है.

कानपुर के रहने वाले हैं राजू
बता दें कि राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले हैं. इस दौरान राजू ने कहा कि कानपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है. कहा कि मैं दुनिया में कहीं भी चला जाऊं, कानपुर जैसा अपनापन कहीं नहीं मिलता.

कानपुर: यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उनके अंदर कानपुर बसा है. उसे वे कभी बाहर नहीं निकलने देंगे. उन्होंने किसान आंदोलन में देश विरोधी बयान पर रिहाना, मिया खलीफा, क्रेटा आदि पर भी तंज कसा.

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव से बातचीत.

फंडिंग की हो जांच
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि विदेशी माता के बाद अब तीन मौसी भी आ गई हैं. इन मौसियों को थ्री इडियट की संज्ञा भी दी. कहा कि हमें किसानों पर गर्व है. देश के अंदर और बाहर की देश विरोधी ताकतें उन्हें बरगला रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार किसनों की समस्या सुलझाने में समर्थ है. कांग्रेस की एक विदेशी महिला तो यहां है, अब उनको तीन मौसी भी मिल गई हैं. हम लोग महिलाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन जो सच है, उसे कहना ही होगा.

मिया की यहां नहीं चलेगी खलीफागिरी
राजू ने मिया खलीफा पर चुटकी लेते हुए कहा कि मिया खलीफा ये आदमी नहीं, लेडीज है. एक तो मिया और ऊपर से खलीफा तो उनकी खलीफागिरी यहां नहीं चलेगी. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बड़ी साजिश भी है, जो जांच का विषय है.

कानपुर के रहने वाले हैं राजू
बता दें कि राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले हैं. इस दौरान राजू ने कहा कि कानपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है. कहा कि मैं दुनिया में कहीं भी चला जाऊं, कानपुर जैसा अपनापन कहीं नहीं मिलता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.