ETV Bharat / state

जितिन प्रसाद के BJP में शामिल होने पर राजू श्रीवास्तव ने किया ये कमेंट, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट - video on jitin prasad

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के भाजपा (BJP) में शामिल होने पर एक वीडियो (Video) जारी किया है. इस वीडियो को देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

raju srivastav comedy video
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव.
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 12:21 PM IST

कानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के भाजपा (BJP) में शामिल होने पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) ने चुटकी ली है. उनका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में राजू श्रीवास्तव बोलते नजर आए कि बीजेपी में बहुत काम करना पड़ता है.

वायरल वीडियो.

'बीजेपी में ही क्यों आ रहे राहुल गांधी के सारे सखा'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर चुटकी लेते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा, यार अजीब चल रहा है. दिमाग काम नहीं कर रहा है. राहुल के सारे सखा सब छोड़ छोड़कर बीजेपी में घुसे आ रहे हैं. पहले देखो सिंधिया आए बीजेपी में... अब जितिन प्रसाद आ गए. जितिन प्रसाद की तीन-तीन पीढ़ी कांग्रेस (Congress) में रही. राहुल गांधी के ये खास दोस्त थे. अब कहीं राहुल गांधी न आ जाएं बीजेपी में. मोदी जी राहुल गांधी को मत लेना, एक आदमी रहने दीजिए कांग्रेस में.

'कहीं राजाओं वाला जमाना न आ जाए'

राजू श्रीवास्तव ने आगे कहा, वैसे एक बात है... राष्ट्रीय पार्टी तो अपने देश में एक ही है-बीजेपी. बाकि या तो पारिवारिक पार्टी हैं या क्षेत्रीय. अगर विपक्ष में कोई नहीं रहेगा तो कैसा लगेगा, कहीं पुराना जमाना न आए जाए... राजाओं वाला... जो हमने इतिहास में पढ़ा है. ऐसे न्यूज आएगा... जैसे-राजा नरेंद्र मोदी आज शाम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना... राजा नरेंद्र मोदी ने ये कहा... चलो यह वाला टाइम भी भी देखें लेंगे, क्योंकि ये राजा वाला... शहंशाहों वाला टाइम हमने देखा नहीं... किस्से कहानी में पढ़ा है.

raju srivastav comedy video
जितिन प्रसाद और जेपी नड्डा.

'बीजेपी में बहुत काम करवाते हैं'

राजू श्रीवास्तव ने कहा, जितिन प्रसाद एक बात बता दें गुरु... आ तो गए हो... बीजेपी में काम बहुत करवाते हैं. पहले खूब काम करना पड़ेगा... खूब दौड़ाएंगे.. यहां तक कि बीजेपी कार्यालय में कुर्सी लगाना, दरी बिछाना, चाय बांटना सब दौड़ दौड़कर करना पड़ेगा.. हम तो आजकल घर में भी बीजेपी में हैं... बीजेपी मतलब... बर्तन... झाडू... पोंछा...

इसे भी पढ़ें: क्या कांग्रेस में अंदरूनी तौर पर भरभराकर गिर रहा राहुल गांधी का साम्राज्य ?

राहुल और प्रियंका के माने जाते थे करीबी

जितिन प्रसाद राहुल और प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने कांग्रेस की कमर ही तोड़ दी, जिसके बाद से लगातार कांग्रेसियों की टिप्पणी आ रही है, वहीं भाजपा में खुशी का माहौल है. इसी पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जितिन प्रसाद के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जो वायरल हो रहा है.

कानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के भाजपा (BJP) में शामिल होने पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) ने चुटकी ली है. उनका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में राजू श्रीवास्तव बोलते नजर आए कि बीजेपी में बहुत काम करना पड़ता है.

वायरल वीडियो.

'बीजेपी में ही क्यों आ रहे राहुल गांधी के सारे सखा'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर चुटकी लेते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा, यार अजीब चल रहा है. दिमाग काम नहीं कर रहा है. राहुल के सारे सखा सब छोड़ छोड़कर बीजेपी में घुसे आ रहे हैं. पहले देखो सिंधिया आए बीजेपी में... अब जितिन प्रसाद आ गए. जितिन प्रसाद की तीन-तीन पीढ़ी कांग्रेस (Congress) में रही. राहुल गांधी के ये खास दोस्त थे. अब कहीं राहुल गांधी न आ जाएं बीजेपी में. मोदी जी राहुल गांधी को मत लेना, एक आदमी रहने दीजिए कांग्रेस में.

'कहीं राजाओं वाला जमाना न आ जाए'

राजू श्रीवास्तव ने आगे कहा, वैसे एक बात है... राष्ट्रीय पार्टी तो अपने देश में एक ही है-बीजेपी. बाकि या तो पारिवारिक पार्टी हैं या क्षेत्रीय. अगर विपक्ष में कोई नहीं रहेगा तो कैसा लगेगा, कहीं पुराना जमाना न आए जाए... राजाओं वाला... जो हमने इतिहास में पढ़ा है. ऐसे न्यूज आएगा... जैसे-राजा नरेंद्र मोदी आज शाम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना... राजा नरेंद्र मोदी ने ये कहा... चलो यह वाला टाइम भी भी देखें लेंगे, क्योंकि ये राजा वाला... शहंशाहों वाला टाइम हमने देखा नहीं... किस्से कहानी में पढ़ा है.

raju srivastav comedy video
जितिन प्रसाद और जेपी नड्डा.

'बीजेपी में बहुत काम करवाते हैं'

राजू श्रीवास्तव ने कहा, जितिन प्रसाद एक बात बता दें गुरु... आ तो गए हो... बीजेपी में काम बहुत करवाते हैं. पहले खूब काम करना पड़ेगा... खूब दौड़ाएंगे.. यहां तक कि बीजेपी कार्यालय में कुर्सी लगाना, दरी बिछाना, चाय बांटना सब दौड़ दौड़कर करना पड़ेगा.. हम तो आजकल घर में भी बीजेपी में हैं... बीजेपी मतलब... बर्तन... झाडू... पोंछा...

इसे भी पढ़ें: क्या कांग्रेस में अंदरूनी तौर पर भरभराकर गिर रहा राहुल गांधी का साम्राज्य ?

राहुल और प्रियंका के माने जाते थे करीबी

जितिन प्रसाद राहुल और प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने कांग्रेस की कमर ही तोड़ दी, जिसके बाद से लगातार कांग्रेसियों की टिप्पणी आ रही है, वहीं भाजपा में खुशी का माहौल है. इसी पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जितिन प्रसाद के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जो वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.