ETV Bharat / state

कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी, सीपी सर, डीसीपी ट्रैफिक मैम का तबादला रुकवाइए - Kanpur DCP Traffic Raveena Tyagi

कानपुर में हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी (Comedian Annu Awasthi) ने पुलिस आयुक्त से मिलकर डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी (DCP Traffic Raveena Tyagi) का तबादला रुकवाने के लिए पत्र दिया है. अवस्थी ने कहा, सर पत्र को गंभीरता से पढ़िएगा मेरी पत्नी ने लिखा है.

कानपुर से बोल रहे अन्नू अवस्थी
कानपुर से बोल रहे अन्नू अवस्थी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 4:11 PM IST

हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी बोले सीपी सर डीसीपी ट्रैफिक मैम का तबादला रुकवाइए

कानपुर: कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी, पहचान तो गए हुइयो.... यह बोलते हुए अपनी किसी भी बात को शुरू करने वाले शहर के हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने बुधवार को पुलिस आयुक्त डा. आरके स्वर्णकारने से मुलाकात की. कार्यालय में मुलाकात के दौरान कहा, डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी का जो तबादला हुआ है, उसे रुकवा दीजिए.

पत्र देखकर हंसने लगे पुलिस आयुक्तः हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी की बात को सुनकर पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह आला अफसरों का फैसला है. फिर भी, अगर उनके स्तर से कोई प्रयास हो सकेगा तो वह जरूर करेंगे. पुलिस आयुक्त की बात सुनने के बाद हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने सीपी को एक पत्र सौंपा और कहा- सर, इसे ध्यान से पढ़ लीजिएगा मेरी पत्नी ने लिखा है. पत्र को देखते ही पुलिस आयुक्त हंसने लगे. इसके बाद शहर की तमाम गतिविधियों को लेकर हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने पुलिस आयुक्त से काफी देर तक वार्ता की.

इतना सुधर गया था ट्रैफिक, कि लोग समझते थे गाड़ी का एवरेज बढ़ गया: इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने कहा कि जब डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने कानपुर का जाम खत्म कराया, तो लोगों को लगा कि उनकी गाड़ी एवरेज ज्यादा देने लगी है. जबकि होता यह था कि लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे और सोचते थे कि उनकी गाड़ी एवरेज कम देती है. यही नहीं, उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी के कार्यों को सराहा और कहा कि उनकी वजह से कानपुर का 70 प्रतिशत ट्रैफिक सुधर गया. अगर, उन्हें कुछ माह का मौका और दे दिया जाए, तो शायद कानपुर से जाम पूरी तरह खत्म हो जाएगा और लोग अपने घर या आफिस जल्दी पहुंच जाएंगे.

बता दें कि मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस विभाग की कांस्टेबल अफसाना ने भी गाना गाते हुए डीसीपी ट्रैफिक के तबादले को लेकर अपनी प्रस्तुति दी थी. इस दौरान गाना और शायरी सुनाते हुए अफसाना भावुक हो उठी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:UP IPS transfer : कानपुर में तैनात डीसीपी रवीना त्यागी का तबादला, इस विभाग में मिली नई तैनाती

यह भी पढ़ें: Watch:सूना है आंगन, सूना है मन...सुनाकर कांस्टेबल अफसाना डीसीपी ट्रैफिक से लिपटीं, हर कोई हुआ भावुक

हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी बोले सीपी सर डीसीपी ट्रैफिक मैम का तबादला रुकवाइए

कानपुर: कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी, पहचान तो गए हुइयो.... यह बोलते हुए अपनी किसी भी बात को शुरू करने वाले शहर के हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने बुधवार को पुलिस आयुक्त डा. आरके स्वर्णकारने से मुलाकात की. कार्यालय में मुलाकात के दौरान कहा, डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी का जो तबादला हुआ है, उसे रुकवा दीजिए.

पत्र देखकर हंसने लगे पुलिस आयुक्तः हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी की बात को सुनकर पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह आला अफसरों का फैसला है. फिर भी, अगर उनके स्तर से कोई प्रयास हो सकेगा तो वह जरूर करेंगे. पुलिस आयुक्त की बात सुनने के बाद हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने सीपी को एक पत्र सौंपा और कहा- सर, इसे ध्यान से पढ़ लीजिएगा मेरी पत्नी ने लिखा है. पत्र को देखते ही पुलिस आयुक्त हंसने लगे. इसके बाद शहर की तमाम गतिविधियों को लेकर हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने पुलिस आयुक्त से काफी देर तक वार्ता की.

इतना सुधर गया था ट्रैफिक, कि लोग समझते थे गाड़ी का एवरेज बढ़ गया: इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने कहा कि जब डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने कानपुर का जाम खत्म कराया, तो लोगों को लगा कि उनकी गाड़ी एवरेज ज्यादा देने लगी है. जबकि होता यह था कि लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे और सोचते थे कि उनकी गाड़ी एवरेज कम देती है. यही नहीं, उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी के कार्यों को सराहा और कहा कि उनकी वजह से कानपुर का 70 प्रतिशत ट्रैफिक सुधर गया. अगर, उन्हें कुछ माह का मौका और दे दिया जाए, तो शायद कानपुर से जाम पूरी तरह खत्म हो जाएगा और लोग अपने घर या आफिस जल्दी पहुंच जाएंगे.

बता दें कि मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस विभाग की कांस्टेबल अफसाना ने भी गाना गाते हुए डीसीपी ट्रैफिक के तबादले को लेकर अपनी प्रस्तुति दी थी. इस दौरान गाना और शायरी सुनाते हुए अफसाना भावुक हो उठी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:UP IPS transfer : कानपुर में तैनात डीसीपी रवीना त्यागी का तबादला, इस विभाग में मिली नई तैनाती

यह भी पढ़ें: Watch:सूना है आंगन, सूना है मन...सुनाकर कांस्टेबल अफसाना डीसीपी ट्रैफिक से लिपटीं, हर कोई हुआ भावुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.