ETV Bharat / state

कानपुर में 4 जनवरी से शीतलहर का अनुमान, 3 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा - Chandrashekhar Azad University

कानपुर में सोमवार का दिन का 10 सालों में सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 6 जनवरी तक ठंड में कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

Etv Bharat
कानपुर में शीतलहर
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:09 PM IST

कानपुर में मौसम की जानकारी देते सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे

कानपुर: वैसे तो पूरे सूबे में सर्दी का सितम अपने चरम पर है लेकिन 4 जनवरी से कानपुर के लोगों को शीतलहर (Cold wave in Kanpur) का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, आगामी 6 जनवरी तक तापमान तीन डिग्री सेल्सियस पर भी पहुंच सकता है. जिसके चलते लोगों को भीषण सर्दी में के दिन काटना पड़ सकता है.

मौसम में बदलाव को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) (Chandrashekhar Azad University) के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बहुत जरूरी काम तो ही लोग घरों से बाहर निकलें. अन्यथा गर्म कपड़े पहनें और सावधानी के साथ रूम हीटर या अलाव का प्रयोग करें. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 10 सालों बाद सोमवार को सीएसए में दिन का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस कम हो जाएगा. लोग बेहद सतर्क रहें. छह जनवरी तक किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस मौसम में मटर, सरसों, गेहूं, शलजम, बैंगन समेत कई अन्य सब्जियों व अनाजों की फसलें खेतों में लगी हैं. इनमें नमी बरकरार रखने के लिए किसान हल्की सिंचाई करते रहें. बोले, पशुओं को बहुत जरूरी हो तो ही बाहर घूमने दें.

ये भी पढ़ेंः आगरा में हाईवे पर रात भर शव को रौंदती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने फावड़े से बटोरे शव के चिथड़े

कानपुर में मौसम की जानकारी देते सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे

कानपुर: वैसे तो पूरे सूबे में सर्दी का सितम अपने चरम पर है लेकिन 4 जनवरी से कानपुर के लोगों को शीतलहर (Cold wave in Kanpur) का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, आगामी 6 जनवरी तक तापमान तीन डिग्री सेल्सियस पर भी पहुंच सकता है. जिसके चलते लोगों को भीषण सर्दी में के दिन काटना पड़ सकता है.

मौसम में बदलाव को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) (Chandrashekhar Azad University) के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बहुत जरूरी काम तो ही लोग घरों से बाहर निकलें. अन्यथा गर्म कपड़े पहनें और सावधानी के साथ रूम हीटर या अलाव का प्रयोग करें. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 10 सालों बाद सोमवार को सीएसए में दिन का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस कम हो जाएगा. लोग बेहद सतर्क रहें. छह जनवरी तक किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस मौसम में मटर, सरसों, गेहूं, शलजम, बैंगन समेत कई अन्य सब्जियों व अनाजों की फसलें खेतों में लगी हैं. इनमें नमी बरकरार रखने के लिए किसान हल्की सिंचाई करते रहें. बोले, पशुओं को बहुत जरूरी हो तो ही बाहर घूमने दें.

ये भी पढ़ेंः आगरा में हाईवे पर रात भर शव को रौंदती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने फावड़े से बटोरे शव के चिथड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.