कानपुर: जिले में 22 जनवरी को होने वाले किसानों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. शनिवार को समानपुर स्थित कमर्शियल मैदान का निरीक्षण करने के लिए जिला अधिकारी ब्रह्म देव तिवारी, आईजी जोन मोहित अग्रवाल और एसएसपी अनंत देव तिवारी पहुंचे. यहां अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही वहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: सियाचिन में बर्फ में दबकर शहर का बेटा हुआ शहीद
किसानों को दी जाएगी आधुनिक खेती की जानकारी
पूरे आयोजन में गंगा किनारे पड़ने वाले सभी गांव के एक किसानों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. यहां सभी किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारियां देकर उन्हें उन्नति पर ले जाने का काम किया जाएगा. मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने उस्मानपुर स्थित खेल मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया है.