कानपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कानपुर के शास्त्री नगर स्थिति सेन्ट्रल पार्क में लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल का लगातार जायजा ले रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को आयोजित किया गया है.
सीएम का सोमवार को कानपुर दौरा
- विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए सीएम इस महीने कानपुर में दूसरी बार जनता को सम्बोधित करेंगे.
- कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जबकि भाजपा और अन्य दलों ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
- लोकसभा चुनाव में कानपुर संसदीय सीट से सत्यदेव पचौरी के सांसद चुने जाने से खाली हुई जिले की गोविंद नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
- सोमवार को मुख्यमंत्री गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचकर जनता को सम्बोधित करेंगे.
- तीन कंपनी पीएसी, 25 थाना इंचार्ज, आठ सर्किल ऑफिसर, चार एडिशनल एसपी और पांच सौ पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी.
कोई असामाजिक तत्व व्यवधान पैदा न करे, इसके लिए अलग से 10 खाली गाड़ियां रहेंगी, जिससे अगर कोई व्यवधान पैदा करेगा तो उसको पकड़कर पुलिस लाइन भेजा जा सके. कानपुर में जितने भी क्रिमिनल और हिस्ट्रीशीटर हैं, रात में उनको चेक किया जाएगा.
-अनंत देव तिवारी, एसएसपी