ETV Bharat / state

कानपुर सड़क हादसा: घायलों से मिले CM Yogi, बोले- पीड़ित परिवार के साथ है सरकार - kanpur latest news

कानपुर सड़क हादसे (Kanpur road accident) में घायलों का हालचाल जानने के लिए सीएम योगी अस्पताल पहुंचे. सीएम ने घायलों से मिले और हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 9:11 PM IST

कानपुर: शहर के घाटमपुर हादसे में घायल हुए लोगों का एलएलआर अस्पताल(LLR Hospital) में इलाज चल रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि घाटमपुर की घटना(Ghatampur incident) बेहद दुखद है. एलएलआर अस्पताल में घायलों को बेहतर इलाज मिल रहा है और जो मृतक हैं उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सरकार उनके परिवार के साथ है. सभी घायल खतरे की स्थिति से बाहर हैं.

सीएम योगी ने कहा कि रविवार सुबह ही परिवहन विभाग(transport Department) के अफसरों संग बैठक की गई है. सभी को दिशा-निर्देश दिए गए कि सड़क सुरक्षा को लेकर वृहद स्तर पर अभियान चलाएं. ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक पर सवारियां न बैठें. ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग केवल कृषि कार्यों के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हादसे में जो घायल हैं, उन्हें 50 हजार रुपये व जो मृतक हैं, उन्हें 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार ने दी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि हादसे पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है. अब भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग व सड़क परिवहन विभाग के अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी. अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है, तो लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, मेयर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, एमएलसी सलिल विश्रनोई, विधायक महेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.

जिले के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि एलएलआर अस्पताल से निकलने के बाद सीएम योगी का काफिला घाटमपुर के कोरथा गांव के लिए रवाना हो गया. कोरथा गांव में तैयारियों को व्यवस्थित करने के लिए कमिश्नर डॉ. राजशेखर व डीएम विशाख जी अय्यर भी कई घंटों पहले ही गांव पहुंच गए थे. वहीं, सभी 26 मृतकों का अंतिम संस्कार महाराजपुर के ढ्योढ़ीघाट में कराया गया. यहां एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, राज्यमंत्री अजीत पाल आदि उपस्थित रहे.
सीएम योगी के सामने ग्रामीणों ने रो-रोकर बयां किया दर्द
कोरथा गांव पहुंचे सीएम योगी के सामने ग्रामीणों ने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया. ग्रामीणों ने कहा कि साहब यह गलती जरूर थी कि चालक ने शराब पी रखी थी, लेकिन जब हम लोग स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे तो वहां घंटों इंतजार करने के बावजूद किसी तरह की मदद नहीं मिली. सीएम ने ग्रामीणों के पास मौजूद छोटे-छोटे बच्चों से पूछा कि क्या स्कूल जाते हो तो सभी थोड़ा मुस्कुराए. हालांकि, सबकी आंखों में अपने साथियों को खोने का दर्द साफ दिख रहा था. वह गुमसुम से थे, बस सीएम को देखकर थोड़ी देर तक उनके चेहरे के भाव बदले.

संवाददाता दीपेंद्र द्विवेदी
डीएम विशाखा जी अय्यर ने गठित की जांच टीमहादसे की वजह जानने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर डीएम विशाख जी अय्यर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है. डीएम विशाख जी ने बताया कि एडीए वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) व यूएचएम जिला पुरुष चिकित्सालय (उर्सला) निदेशक स्थलीय निरीक्षण कर व जांच कर तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगे. डीएम ने कहा कि घटना वाले दिन हुई हर गतिविधि की जांच कराएंगे.

पढ़ेंः कानपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 26, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

कानपुर: शहर के घाटमपुर हादसे में घायल हुए लोगों का एलएलआर अस्पताल(LLR Hospital) में इलाज चल रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि घाटमपुर की घटना(Ghatampur incident) बेहद दुखद है. एलएलआर अस्पताल में घायलों को बेहतर इलाज मिल रहा है और जो मृतक हैं उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सरकार उनके परिवार के साथ है. सभी घायल खतरे की स्थिति से बाहर हैं.

सीएम योगी ने कहा कि रविवार सुबह ही परिवहन विभाग(transport Department) के अफसरों संग बैठक की गई है. सभी को दिशा-निर्देश दिए गए कि सड़क सुरक्षा को लेकर वृहद स्तर पर अभियान चलाएं. ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक पर सवारियां न बैठें. ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग केवल कृषि कार्यों के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हादसे में जो घायल हैं, उन्हें 50 हजार रुपये व जो मृतक हैं, उन्हें 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार ने दी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि हादसे पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है. अब भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग व सड़क परिवहन विभाग के अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी. अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है, तो लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, मेयर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, एमएलसी सलिल विश्रनोई, विधायक महेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.

जिले के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि एलएलआर अस्पताल से निकलने के बाद सीएम योगी का काफिला घाटमपुर के कोरथा गांव के लिए रवाना हो गया. कोरथा गांव में तैयारियों को व्यवस्थित करने के लिए कमिश्नर डॉ. राजशेखर व डीएम विशाख जी अय्यर भी कई घंटों पहले ही गांव पहुंच गए थे. वहीं, सभी 26 मृतकों का अंतिम संस्कार महाराजपुर के ढ्योढ़ीघाट में कराया गया. यहां एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, राज्यमंत्री अजीत पाल आदि उपस्थित रहे.
सीएम योगी के सामने ग्रामीणों ने रो-रोकर बयां किया दर्द
कोरथा गांव पहुंचे सीएम योगी के सामने ग्रामीणों ने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया. ग्रामीणों ने कहा कि साहब यह गलती जरूर थी कि चालक ने शराब पी रखी थी, लेकिन जब हम लोग स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे तो वहां घंटों इंतजार करने के बावजूद किसी तरह की मदद नहीं मिली. सीएम ने ग्रामीणों के पास मौजूद छोटे-छोटे बच्चों से पूछा कि क्या स्कूल जाते हो तो सभी थोड़ा मुस्कुराए. हालांकि, सबकी आंखों में अपने साथियों को खोने का दर्द साफ दिख रहा था. वह गुमसुम से थे, बस सीएम को देखकर थोड़ी देर तक उनके चेहरे के भाव बदले.

संवाददाता दीपेंद्र द्विवेदी
डीएम विशाखा जी अय्यर ने गठित की जांच टीमहादसे की वजह जानने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर डीएम विशाख जी अय्यर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है. डीएम विशाख जी ने बताया कि एडीए वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) व यूएचएम जिला पुरुष चिकित्सालय (उर्सला) निदेशक स्थलीय निरीक्षण कर व जांच कर तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगे. डीएम ने कहा कि घटना वाले दिन हुई हर गतिविधि की जांच कराएंगे.

पढ़ेंः कानपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 26, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

Last Updated : Oct 2, 2022, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.