कानपुरः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शहर में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने 556 करोड़ के 45 विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी बांटे.
डीएवी स्पोर्टस ग्राउंड पर आयोजित जनसभा में वह जमकर विपक्षी दलों पर बरसे. उन्होंने कहा कि विपक्ष की जब सरकार थी तब उन्होंने अपराधियों का राजनीतिकरण किया. अपराधियों को शरण दी, जिस वजह से उत्तर प्रदेश क्राइम प्रदेश बन कर रह गया था. अब जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार 4.5 वर्ष से प्रदेश में है तो अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस नीति का पालन किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और अनुदान राशि भी बांटी.
अपराधी कोई भी हो...सख्त सजा मिलेगी
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में रोजगार बढ़ें हैं. कारोबार में भी इजाफा हुआ है. क्राइम रेट गिरा है. उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर भी कानपुर को समर्पित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में हुई कानपुर के बिजनेसमैन मनीष गुप्ता की हत्या का जिक्र भी मंच से किया. उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो...सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. उन्होंने कहा कि जनता को इनके आंसुओं से बचकर रहना है. ये वही लोग हैं जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण किया और अपराधिरयों को सत्ता तक पहुंचाया. इन्ही की वजह से उत्तर प्रदेश का नाम खराब हुआ.