ETV Bharat / state

आज सीएम योगी और राज्यपाल आएंगी कानपुर, ये है खास कार्यक्रम

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 5:19 AM IST

कानपुर में आज यानी बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों (anganwadi center) को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें सीएम योगी (CM Yogi) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) शिरकत करेंगी. यह कार्यक्रम छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) में होगा.

कानपुर विश्वविद्यालय.
कानपुर विश्वविद्यालय.

कानपुर: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों (anganwadi center) को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) शिरकत करेंगी. कार्यक्रम सीएसजेएम विवि के सभागार में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में कानपुर स्थित 40 सम्बद्ध संस्थानों द्वारा 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया गया है. इनमें से सात सम्बद्ध संस्थानों को कुलाधिपति द्वारा मंच से सम्मानित किया जाएगा. इन सात संस्थानों में एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पीएसआईटी कानपुर, कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, नारायणा विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ऐलेन हाउस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शामिल हैं.

सीएम योगी का कार्यक्रम.
सीएम योगी का कार्यक्रम.

पढ़ें: जेपी नड्डा ने बुलायी यूपी भाजपा सांसदों की बैठक, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन

राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के वितरण का अभियान चलाया जा रहा है. अभी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और मेरठ जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य किया गया है. लखनऊ जनपद में स्थित 130 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाए जाने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा अपने संस्थानों के सहयोग से वृहद अभियान चलाया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के प्रयासों से विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

कानपुर: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों (anganwadi center) को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) शिरकत करेंगी. कार्यक्रम सीएसजेएम विवि के सभागार में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में कानपुर स्थित 40 सम्बद्ध संस्थानों द्वारा 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया गया है. इनमें से सात सम्बद्ध संस्थानों को कुलाधिपति द्वारा मंच से सम्मानित किया जाएगा. इन सात संस्थानों में एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पीएसआईटी कानपुर, कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, नारायणा विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ऐलेन हाउस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शामिल हैं.

सीएम योगी का कार्यक्रम.
सीएम योगी का कार्यक्रम.

पढ़ें: जेपी नड्डा ने बुलायी यूपी भाजपा सांसदों की बैठक, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन

राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के वितरण का अभियान चलाया जा रहा है. अभी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और मेरठ जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य किया गया है. लखनऊ जनपद में स्थित 130 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाए जाने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा अपने संस्थानों के सहयोग से वृहद अभियान चलाया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के प्रयासों से विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 5:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.