ETV Bharat / state

दिवाली से पहले कानपुर शहर को सीएम योगी देंगे 501 करोड़ की सौगात, तैयारियों में जुटा प्रशासन

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को कानपुर में एक हजार जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित करेंगे. इसके साथ ही 501 करोड़ रुपये की सौगात देंगे.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 1:31 PM IST


कानपुर: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर शहर आएंगे. सीएम यहां जेके मंदिर में एक हजार जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित करेंगे. वहीं राष्ट्रीय इंटर कालेज में भाजपा के क्षेत्रीय अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने पूरे शहर के रूट में डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है. पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का कहना है कि आमजन को कोई परेशानी न हो इसके लिए रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है. इससे लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी.

501 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
सीएम योगी कानपुर शहरवासियों को दीपावली से पहले 501 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. जिसमें 260 करोड़ रुपये के 43 शिलान्यास और 240 करोड़ रुपये के 110 लोकार्पण शामिल हैं. वहीं सीएम के साथ मंच पर 48 पदाधिकारियों के बैठने का प्रबंध किया गया है. यह सभी कार्यकर्म शुक्रवार को ही तैयार हो जाएगा.

यूं बदला रहेगा ट्रैफिक
1- होटल रॉयल क्लिफ और बजरिया से आने वाला यातायात गोल चौराहा पुल से ऊपर होकर जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन हैलट इमरजेंसी गेट के सामने से गोल चौराहा पुल के नीचे रावतपुर क्रासिंग जाएंगे. वहां से देवकी चौराहा से विजय नगर की ओर जा सकेंगे.

2- फजलगंज की ओर से आने वाले दो और चार पहिया वाहन मरियमपुर चौराहा से आगे जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मरियमपुर चौराहा से बाएं मुड़कर चैन फैक्ट्री चौराहा की ओर जाएंगे. साथ ही मरियमपुर चौराहा से भारी वाहन कोका-कोला क्रासिंग की ओर नहीं जाएंगे.

3- डबल पुलिया की ओर से आने वाले दो और चार पहिया वाहन देवकी चौराहा से सीधे रेव मोती, गुटैया क्रासिंग और दाएं पालीवाल तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.

4- गोल चौराहा और गुटैया रेलवे क्रासिंग की ओर से आने वाले दो और चार पहिया वाहन रेव मोती तिराएं से बाएं मुड़कर गोल चौराहा पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रेव-मोती से आगे देवकी चौराहा से डबल पुलिया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

5- नौबस्ता की ओर से आने वाले मध्यम-भारी वाहन यशोदा नगर चौराहा से बाएं मुड़कर किदवई नगर चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.

6- बर्रा-बाइपास से कोई भी मध्यम और भारी वाहन नंदलाल, चावला, फजलगंज की ओर नहीं जा सकेंगे.

7- बर्रा चौराहा से आने वाला मध्यम और भारी वाहन नौबस्ता चौराहा से बाएं मुड़कर गौशाला, बारादेवी की ओर नहीं जा सकेंगे.

8- नंदलाल, चावला मार्केट की ओर से आने वाले भारी-मध्यम वाहन दीप तिराहा से बाएं मुड़कर संजय वन और शनिदेव मंदिर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- कन्या सुमंगला योजना के तहत नए सत्र से मिलेंगे 25 हजार रुपये, सीएम योगी ने की घोषणा

यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, गंगा को प्रदूषण से मुक्त कर कानपुर का औद्योगिक स्वरूप लौटाएंगे


कानपुर: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर शहर आएंगे. सीएम यहां जेके मंदिर में एक हजार जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित करेंगे. वहीं राष्ट्रीय इंटर कालेज में भाजपा के क्षेत्रीय अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने पूरे शहर के रूट में डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है. पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का कहना है कि आमजन को कोई परेशानी न हो इसके लिए रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है. इससे लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी.

501 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
सीएम योगी कानपुर शहरवासियों को दीपावली से पहले 501 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. जिसमें 260 करोड़ रुपये के 43 शिलान्यास और 240 करोड़ रुपये के 110 लोकार्पण शामिल हैं. वहीं सीएम के साथ मंच पर 48 पदाधिकारियों के बैठने का प्रबंध किया गया है. यह सभी कार्यकर्म शुक्रवार को ही तैयार हो जाएगा.

यूं बदला रहेगा ट्रैफिक
1- होटल रॉयल क्लिफ और बजरिया से आने वाला यातायात गोल चौराहा पुल से ऊपर होकर जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन हैलट इमरजेंसी गेट के सामने से गोल चौराहा पुल के नीचे रावतपुर क्रासिंग जाएंगे. वहां से देवकी चौराहा से विजय नगर की ओर जा सकेंगे.

2- फजलगंज की ओर से आने वाले दो और चार पहिया वाहन मरियमपुर चौराहा से आगे जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मरियमपुर चौराहा से बाएं मुड़कर चैन फैक्ट्री चौराहा की ओर जाएंगे. साथ ही मरियमपुर चौराहा से भारी वाहन कोका-कोला क्रासिंग की ओर नहीं जाएंगे.

3- डबल पुलिया की ओर से आने वाले दो और चार पहिया वाहन देवकी चौराहा से सीधे रेव मोती, गुटैया क्रासिंग और दाएं पालीवाल तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.

4- गोल चौराहा और गुटैया रेलवे क्रासिंग की ओर से आने वाले दो और चार पहिया वाहन रेव मोती तिराएं से बाएं मुड़कर गोल चौराहा पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रेव-मोती से आगे देवकी चौराहा से डबल पुलिया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

5- नौबस्ता की ओर से आने वाले मध्यम-भारी वाहन यशोदा नगर चौराहा से बाएं मुड़कर किदवई नगर चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.

6- बर्रा-बाइपास से कोई भी मध्यम और भारी वाहन नंदलाल, चावला, फजलगंज की ओर नहीं जा सकेंगे.

7- बर्रा चौराहा से आने वाला मध्यम और भारी वाहन नौबस्ता चौराहा से बाएं मुड़कर गौशाला, बारादेवी की ओर नहीं जा सकेंगे.

8- नंदलाल, चावला मार्केट की ओर से आने वाले भारी-मध्यम वाहन दीप तिराहा से बाएं मुड़कर संजय वन और शनिदेव मंदिर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- कन्या सुमंगला योजना के तहत नए सत्र से मिलेंगे 25 हजार रुपये, सीएम योगी ने की घोषणा

यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, गंगा को प्रदूषण से मुक्त कर कानपुर का औद्योगिक स्वरूप लौटाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.