कानपुर: घाटमपुर उपचुनाव में बुधवार को सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र नाथ पासवान के समर्थन में रैली करने के लिए घाटमपुर के जनता महाविद्यालय स्थित रैली ग्राउंड पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने विकास के मुद्दे पर जनता को रिझाने की कोशिश की. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जनता को बताया और अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे.
कमल रानी वरुण के निधन के बाद हो रहा उपचुनाव
मंत्री कमल रानी वरुण के कोरोना वायरस से निधन के बाद खाली हुई घाटमपुर विधानसभा पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें भारतीय जनता पार्टी ने उपेंद्र पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनेक समर्थन में बुधवार को रैली करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे.
विकास के मुद्दे पर मांगे वोट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास के कार्यों को लेकर जनता से वोट मांगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार भर्तियां की जा रही हैं. वहीं बिजली व्यवस्था भी सुचारू रूप से अब 24 घंटे लोगों को बिजली मिल रही है. यह सब प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा संभव हो पाया है.
विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ अपनी रैली में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कई दलों की सरकारें रहीं इसके बावजूद हर बार भर्ती आती रहीं, लेकिन भर्तियां रुक गईं. कई बार दलाली के चक्कर में भर्तियां नहीं हुईं, तो कहीं किसी और वजह से, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से ईमानदारी के साथ भर्तियां हो रही हैं.
जनता से की कोविड-19 गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली में आए हुए लोगों से बार-बार कोविड-19 गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी के साथ इस संक्रमण को रोकने में सरकार का साथ दें.
घाटमपुर के लोगों को घाटमपुर पावर प्लांट से मिलेगी बिजली
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घाटमपुर के लोगों के लिए घाटमपुर से बिजली मिलने के लिए पावर प्लांट को जल्द से जल्द चालू करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द घाटमपुर के लोगों को घाटमपुर में बनी बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि साल भर के अंदर 24 घंटे बिजली हर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचेगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घाटमपुर की जनता को घाटमपुर से बिजली प्राप्त होगी. अब यहां की जनता को किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है.
जातिवाद नहीं विकास के नाम पर मांगे वोट
योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. वे सपा, बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए बोले कि हम जातिवाद की राजनीति नहीं करते, बल्कि 'सबका साथ सबका विकास' के तहत देश को आगे बढ़ाते हैं.
भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के लिए जनता से मांगे वोट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. मंत्री कमल रानी के बचे हुए विकास कार्यों को यह आगे बढ़ाएंगे.