कानपुर: जिले के जूही रोडवेज के डिपो में पैसे के लेनदेन को लेकर दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट होने लगी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आ गईं. वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देकर घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक कर्मचारी राम प्रकाश की मौत हो गई, जबकि दूसरा पीके दुबे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.
दरअसल, किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित जूही बस डिपो वर्कशॉप में बुधवार शाम रुपयों के लेनदेन के विवाद में दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए. इस दौरान बस डिपो में सहायक मैकेनिक के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार दुबे और वेल्डर राम प्रकाश में जमकर मारपीट हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. यूपी रोडवेज इम्प्लाई यूनियन के शाखा प्रबंधक रामनाथ वर्मा ने बताया कि प्रमोद कुमार दुबे ब्याज में रुपये बांटने का काम करता है.
रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था, लेकिन आज विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देकर घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक कर्मचारी राम प्रकाश की मौत हो गई. वहीं दूसरा पीके दुबे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.
बताते हैं कि मृतक राम प्रकाश का तीन दिन बाद रिटायरमेंट था. घटनास्थल पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि राम प्रकाश ने पीके दुबे से घर में शादी के दौरान रुपये उधार लिए थे, जिसको वह कुछ वर्षों से नहीं चुका पा रहा था. इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. वहीं पूरे मामले में एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि आपसी विवाद में दोनों लोगों में मारपीट हो गई थी, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.