कानपुर: जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरस गांव में दिवाली की रात को हुई मासूम की हत्या से गांव में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने मुख्य आरोपी दंपति समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. गुरुवार को बाल सरंक्षण आयोग की सदस्य जया सिंह ने मृतक मासूम के परिजनों से जाकर मुलाकात की और उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सांत्वना दी.
ये था मामला
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में तंत्र मंत्र के चक्कर मे एक दंपति ने एक मासूम की जान ले ली थी. इसका खुलासा कानपुर पुलिस ने सोमवार को किया था. घटना में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्ची के पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा की सन 1999 में शादी हुई थी. इसके बाद से उसके बच्चे नहीं हुए थे. किसी तांत्रिक के चक्कर मे पड़ते हुए परशुराम ने अपने दो भतीजों को बच्ची की हत्या करने के लिए रुपये दे दिए. इसके बाद दोनों युवको ने बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने बाद मासूम बच्ची की हत्या कर दी. इसके बाद बच्ची का लिवर निकालकर लिवर चाचा को दे दिया. पुलिस ने दोनो युवकों रविवार को ही पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बाल आयोग की सदस्या पहुंचीं मृतक मासूम के घर
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव में बीते दिनो तंत्र मंत्र के चक्कर मे एक 6 साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके चलते गुरुवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य जया सिंह टीम के साथ भदरस गांव पहुंची. वहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए. जया सिंह ने कहा कि घटना निंदनीय है. हम इस बात की जानकारी करने आए हैं कि आखिर कौन सी वजह थी, जिसके चलते बच्ची की हत्या की गई. उन्होंने कहा कि तंत्र मंत्र के चलते होने वाली ऐसी घटनाओं पर रोक लगना बहुत ही जरूरी है.