कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र में कूड़े के ढेर में धमाका होने से एक बच्चा घायल हो गया. धमाका होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में बच्चे को गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है.
जानें पूरा मामला
- मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके का है.
- एक 12 साल का बच्चा कूड़े के ढेर से कबाड़ इकट्ठा कर रहा था.
- इसी दौरान कूड़े में धमाका हुआ, इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
- मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
- यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
- मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
- पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कूड़े के ढेर में धमाका कैसे हुआ.
यह भी पढ़ें- गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखोंं का सामान जलकर राख