कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में गुरुवार को ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली एक मासूम के ऊपर पलट गई. हादसे में मासूम की मौत हो गई. वही घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
प्रतापपुर गांव के रहने वाला तेरह वर्षीय मासूम अंकित सिंह जो कि पांचवी कक्षा का छात्र है, शुक्रवार बीती देर शाम जब वह किसी काम के चलते जाहगीरबाद से घर के लिए वापस लौट रहा था. इसी दौरान जाहगीरबाद स्थित चीनी मिल मोड़ के पास ईंट से लदा टैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते साईकिल सवार मासूम ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गया. हादसे में मासूम की मौत हो गई. वहीं घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ने नीचे दबे मासूम के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पतारा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.
कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से मासूम की मौत - ट्रैक्टर के नीचे दबने से बच्चे की मौत
कानपुर में गुरुवार को ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली एक मासूम के ऊपर पलट गई. हादसे में मासूम की मौत हो गई. घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में गुरुवार को ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली एक मासूम के ऊपर पलट गई. हादसे में मासूम की मौत हो गई. वही घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
प्रतापपुर गांव के रहने वाला तेरह वर्षीय मासूम अंकित सिंह जो कि पांचवी कक्षा का छात्र है, शुक्रवार बीती देर शाम जब वह किसी काम के चलते जाहगीरबाद से घर के लिए वापस लौट रहा था. इसी दौरान जाहगीरबाद स्थित चीनी मिल मोड़ के पास ईंट से लदा टैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते साईकिल सवार मासूम ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गया. हादसे में मासूम की मौत हो गई. वहीं घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ने नीचे दबे मासूम के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पतारा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.