कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय को नैक की ग्रेडिंग में स्थापना वर्ष 1966 के बाद पहली बार ए ++ ग्रेड मिला है. इससे पहले विवि को साल 2006 व 2015 में बी ग्रेड मिला था. विवि के प्रशासनिक अफसरों, शिक्षकों समेत अन्य कर्मियों में ग्रेड की जानकारी मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई. नवंबर के पहले हफ्ते में नैक की टीम ने आकर मूल्यांकन किया था. तीन दिनों तक टीम के सदस्यों ने विवि के डाटा रिकॉर्ड से लेकर, विभागीय निरिक्षण समेत अन्य कार्यों की बारीकी से समीक्षा की थी. अब राजभवन से ग्रेड जारी होने पर विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने सभी को बधाई दी है.
पिछले 3 सालों में हुए जबरदस्त बदलाव: बता दें कि पिछले 3 सालों में सीएसजेएमयू में जबरदस्त बदलाव किए गए. छात्रों से जुड़ी तमाम सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया. जिसमें छात्रों को उनके घर पर डिग्री मिलना मील का पत्थर साबित हुआ. इसी तरह विवि द्वारा आईआईटी कानपुर, एनएसआई समेत देश के कई नामचीन शिक्षण संस्थानों से करार भी किए गए. कुछ माह पहले सीएसजेएमयू में आयोजित शिक्षा मंथन कार्यक्रम में पूरे सूबे के हर विवि से कुलपति व कुलसचिव शामिल हुए थे. सीएसजेएमयू में बदलाव की यह सटीक बानगी है कि इस सत्र में 9000 छात्र बढ़ गए.
करीब 5 लाख छात्र कर रहे पढ़ाईः छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में मौजूदा समय में करीब 5 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं कानपुर के अलावा 10 ऐसे शहर हैं, जहां के डिग्री कॉलेज इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएसजेएमयू के छात्र-छात्राओं को पढ़ाएंगे रूसी शिक्षक, ये होगा फायदा
इसे भी पढ़ें-सीएसजेएमयू में नए पाठयक्रमों के साथ सीटों में हुई बढ़ोत्तरी