ETV Bharat / state

PF ऑफिस में सेंट्रल विजिलेंस टीम की छापेमारी, 639 प्रतिष्ठानों में फर्जीवाड़ा का आरोप

कानपुर में सोमवार देर रात सेंट्रल विजिलेंस की टीम ने पीएफ कार्यालय में छापेमारी करते हुए कई फाइलों को जब्त कर लिया. विजिलेंस की इस छापेमारी में पीएफ कार्यालय में हड़कंप का माहौल बन गया. कानपुर रीजन से जुड़े 639 प्रतिष्ठानों में फर्जीवाड़ा होने की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की.

PF ऑफिस.
PF ऑफिस.
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:58 AM IST

कानपुर: कुछ दिन पहले CBI की टीम ने कानपुर के सर्वोदय नगर स्थित पीएफ कार्यालय में एक बाबू को लाखों रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. अब सोमवार देर रात सेंट्रल विजिलेंस की टीम ने पीएफ कार्यालय में छापेमारी की. जहां छापे के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप का माहौल बन गया. जो कर्मी कार्यालय में काम कर रह थे, वो आनन-फानन अपने घर निकल गए. वहीं टीम के सदस्यों ने कई फाइलों को खंगाला. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में फर्जीवाड़ा हुआ था. उसी मामले की तहकीकात के लिए सेंट्रल विजिलेंस की टीम पहुंची थी.

600 से अधिक प्रतिष्ठानों में मिली थीं गड़बड़ियां
पीएफ कार्यालय के एक वरिष्ठ अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय कानपुर रीजन से जुड़े 639 प्रतिष्ठानों में फर्जीवाड़ा होने कि शिकायतें स्थानीय अफसरों को मिली थीं. जब ये जानकारी मीडिया के माध्यम से मुख्यालय तक पहुंची तो वहां से अफसर जांच करने आ गए हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में खेल करने वालों ने फर्जी कंपनियां बनाई और कर्मचारियों की अच्छी संख्या दिखाकर उनके खाते खुलवाकर पीएफ की पूरी राशि हड़प ली. गौरतलब है कि ये घोटाला करोड़ों का हो सकता है.

कानपुर: कुछ दिन पहले CBI की टीम ने कानपुर के सर्वोदय नगर स्थित पीएफ कार्यालय में एक बाबू को लाखों रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. अब सोमवार देर रात सेंट्रल विजिलेंस की टीम ने पीएफ कार्यालय में छापेमारी की. जहां छापे के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप का माहौल बन गया. जो कर्मी कार्यालय में काम कर रह थे, वो आनन-फानन अपने घर निकल गए. वहीं टीम के सदस्यों ने कई फाइलों को खंगाला. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में फर्जीवाड़ा हुआ था. उसी मामले की तहकीकात के लिए सेंट्रल विजिलेंस की टीम पहुंची थी.

600 से अधिक प्रतिष्ठानों में मिली थीं गड़बड़ियां
पीएफ कार्यालय के एक वरिष्ठ अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय कानपुर रीजन से जुड़े 639 प्रतिष्ठानों में फर्जीवाड़ा होने कि शिकायतें स्थानीय अफसरों को मिली थीं. जब ये जानकारी मीडिया के माध्यम से मुख्यालय तक पहुंची तो वहां से अफसर जांच करने आ गए हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में खेल करने वालों ने फर्जी कंपनियां बनाई और कर्मचारियों की अच्छी संख्या दिखाकर उनके खाते खुलवाकर पीएफ की पूरी राशि हड़प ली. गौरतलब है कि ये घोटाला करोड़ों का हो सकता है.

इसे भी पढे़ं- UPPCL PF Scam Case : कोर्ट ने कपिल व धीरज वधावन को मुम्बई जेल भेजने के संबंध में मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.