कानपुर: आए दिन ही छात्रहित के फैसले लेने वाले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से पढ़ाई करने वाले आठवीं के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. छात्रों की स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए अब बोर्ड उन्हें आनलाइन पढ़ने का मौका देगा. बोर्ड की ओर से इस अनूठी कवायद की शुरुआत कुछ दिनों बाद से ही हो जाएगी. ऐसा पहली बार होगा, जब आठवीं के छात्र बोर्ड में अपना पंजीकरण कराने के बाद बोर्ड द्वारा संचालित कई कार्यक्रमों व पाठ्यक्रमों का हिस्सा बन सकेंगे.
हाइब्रिड मोड ऑफ लर्निंग से सीधा जुड़ सकेंगे: डीपीएस कल्याणपुर की प्रधानाचार्य अर्चना निगम ने बताया कि सीबीएसई के नए प्रोजेक्ट के तहत छात्र सीधे हाइब्रिड मोड ऑफ लर्निंग में पढ़ाई कर सकेंगे. उन्हें सीबीएसई ने डिजिटल लर्निंग से सीधे जोड़ने का फैसला किया है. इस कवायद में छात्र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सकेंगे. पहले चरण में स्कूल के 20 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके बाद करीब 2000 छात्र एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे. छात्रों के पास अपने नजदीक के स्कूल में पंजीकरण कराने का भी मौका होगा. शहर में डीपीएस कल्याणपुर को ही पायलट स्कूल बनाया गया है. वहीं, यह पहल पूरे देश में एक साथ शुरू होगी.
नए सत्र से अपना मूल्यांकन खुद करेंगे छात्र: स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना निगम ने बताया कि जो नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन हुआ है. उसके तहत अब नए सत्र या कह सकते हैं आगामी सत्रों से छठवीं से आठवीं तक के छात्र अपना मूल्यांकन खुद करेंगे. बोर्ड की ओर से छात्रों का होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा.
एक नजर सीबीएसई स्कूलों के आंकड़ों पर: कानपुर शहर ने 150 से अधिक सीबीएसई स्कूल हैं. जिनमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्कया 15000 से ज्यादा है. सीबीएसई स्कूलों में हर साल औसतन 1000 से ज्यादा बच्चे दाखिला लेते हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड और यूपी के 10 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, CBSE ने रद्द की मान्यता