कानपुर : व्यापम घोटाले में 28 मार्च काे सीबीआई जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से पूछताछ करेगी. इसके लिए सीबीआई ने प्राचार्य प्राे. संजय काला को तलब किया है. मध्यप्रदेश में हुई व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले की जांच कर रही सीबीआई कोर्ट ने जीएसवीएम के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है. उन्हें मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर होना है.
4 वर्षों बाद फिर से व्यापम घोटाले की जांच में सीबीआई का नोटिस आने पर खलबली मच गई है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 150 से अधिक छात्रों काे सीबीआई ने सॉल्वर मानते हुए आरोपी बनाया था. उसमें से 76 छात्र जमानत पर छूट चुके हैं. कुछ मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करके जा चुके हैं. आरोपी बनाए गए मेडिकल छात्र वर्ष 2006 वर्ष 2009 वर्ष 2010-11 और 13 बैच के हैं. इसके लिए कई बार सीबीआई मेडिकल कॉलेज के छात्रों का विस्तृत रिकॉर्ड तलब कर चुकी है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी )व्यापम से कराया जाता था. अधिकारियों एवं एजेंटों की मिलीभगत से सीपीएमटी में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया. इसमें दूसरे छात्रों को पास कराने के लिए जमकर पैसे का लेनदेन हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश एवं बिहार के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को पैसों का लालच देकर उन्हें सॉल्वर के रूप में दूसरे के बदले परीक्षा में बैठाया गया. इसमें गड़बड़ी सामने आने पर पहले जांच एमपी की स्पेशल ट्रस्ट फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी गई. बाद में जबलपुर हाईकोर्ट ने विशेष जांच दल एसआईटी गठित करके उसकी निगरानी में जांच के आदेश दिए थे.
इसी बीच व्यापम फर्जीवाड़े से जुड़े आरोपियों की एक के बाद एक हत्या होने पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए जांच सीबीआई को सौंप दी. अब सीबीआई की विशेष अदालतों में सुनवाई चल रही है. मामले में प्राचार्य प्राे. संजय काला ने बताया कि व्यापम घोटाले को लेकर सीबीआई जांच कर रही है. पुराने कुछ मामले कानपुर मेडिकल कॉलेज से भी जुड़े रहे हैं. पूछताछ के लिए मुझे बुलाया गया है. मेडिकल कॉलेज की तरफ से पक्ष रखने के लिए मुझे सीबीआई के समक्ष पेश हाेना है.
यह भी पढ़ें : इरफान सोलंकी केस की जांच कराने वाले JCP के ढोल की थाप पर जमकर झूमे लोग