ETV Bharat / state

कानपुर: कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप - कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई का छापा

सीबीआई टीम इन दिनों जगह-जगह स्थित कैंट बोर्ड ऑफिस पर छापा मार रही है. इसी कड़ी में सीबीआई टीम ने कानपुर स्थित कैंट बोर्ड ऑफिस में भी छापा मारा.

कैंट बोर्ड ऑफिस कानपुर.
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:31 PM IST

कानपुर: जिले के कैंट बोर्ड ऑफिस में अचानक सीबीआई टीम का छापा पड़ने से हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम ने कई घंटों तक बोर्ड ऑफिस का निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की. निरीक्षण कार्य के दौरान किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम जमीन से जुड़े मामले और टेंडरों में अनियमितताओं की शिकायत पर कई स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं.

कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई का छापा.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: राशन माफियाओं पर हुई छापेमारी, पकड़ा गया सरकारी तेल और राशन

कैंट बोर्ड में सीबीआई का छापा

  • सीबीआई टीम इन दिनों दिल्ली, देहरादून, कानपुर के कैंट बोर्ड ऑफिस में छापा मार रही है.
  • सीबीआई के छापे से कैंट ऑफिसों में हड़कंप मच गया है.
  • जमीन सम्बन्धित मामले में सीबीआई जगह-जगह छापे मार रही है.
  • कानपुर कैंट ऑफिस में सीबीआई ने मोबाइल नेटवर्क टावर सम्बन्धित जानकारी ली.
  • सीबीआई टीम ने कानपुर कैंट में सात जगह लगे सेल ऑन विहिल टावर का भी निरीक्षण किया.

कानपुर: जिले के कैंट बोर्ड ऑफिस में अचानक सीबीआई टीम का छापा पड़ने से हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम ने कई घंटों तक बोर्ड ऑफिस का निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की. निरीक्षण कार्य के दौरान किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम जमीन से जुड़े मामले और टेंडरों में अनियमितताओं की शिकायत पर कई स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं.

कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई का छापा.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: राशन माफियाओं पर हुई छापेमारी, पकड़ा गया सरकारी तेल और राशन

कैंट बोर्ड में सीबीआई का छापा

  • सीबीआई टीम इन दिनों दिल्ली, देहरादून, कानपुर के कैंट बोर्ड ऑफिस में छापा मार रही है.
  • सीबीआई के छापे से कैंट ऑफिसों में हड़कंप मच गया है.
  • जमीन सम्बन्धित मामले में सीबीआई जगह-जगह छापे मार रही है.
  • कानपुर कैंट ऑफिस में सीबीआई ने मोबाइल नेटवर्क टावर सम्बन्धित जानकारी ली.
  • सीबीआई टीम ने कानपुर कैंट में सात जगह लगे सेल ऑन विहिल टावर का भी निरीक्षण किया.
Intro:कानपुर:-सीबीआई के कैंट बोर्ड में छापेमेरी से हड़कम्प, कई राज्यों की कैंट बोर्ड में एक साथ छापा

सीबीआई 6 सदस्यीय टीम की आज कैंट बोर्ड के ऑफिस में अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम कई घंटे बोर्ड के ऑफिस में रही और पूछताछ की। इस दौरान किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं थी। हालांकि सीबीआई के अधिकारियों ने बाहर निकलकर सवालों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ज़मीन से जुड़े मामले और टेंडरों में अनियमितताओं की शिकायत पर सीबीआई ने आज एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।Body:CBI ने दिल्ली में कैंट बोर्ड के ऑफिस में मारा छापा..BG..

दिल्ली कैंट बोर्ड समेत देहरादून केंट बोर्ड , क्लेमनटाउन (UK), कानपुर स्टेसन हेडक्वार्टर /केन्ट ऑफिस में CBI की रेड....
CBI की रेड से दिल्ली समेत UP/ UK के कैंट ऑफिसों में मचा हड़कम्प...
जमीन सम्बन्धीत मामले में CBI के छापे...
कानपुर कैंट ऑफिस में से पूछा कर वापस चले गए....
कानपुर में सेल ऑन विहिल ( मोबाइल नेटवर्क टावर ) से सम्बंधित हुई पूछताछ....
केंट बोर्ड में टावर संबंधित नई टेंडर फ़ाइल / पूरी प्रकिया को किया चेक....
कानपुर कैंट में 7 जगह लगे सेल ऑन विहिल टावर ....
कानपुर में सेल ऑन विहिल सम्बन्धीत मामले में पड़ा था छापा....
2 घण्टे रही CBI पूछताछ कर लौटी CBI की टीम केन्ट ऑफिस से लौटी....
कानपुर स्टेसन हेडक्वार्टर में अभी मौजूद CBI टीम.....

दिल्ली केन्ट बोर्ड, क्लेमनटाउन , देहरादून, ऑफिस में अभी जारी CBI की जांच..Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.