कानपुर: कल्याणपुर में बीते 21 मार्च को हुए एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर टैंकर चालक समेत मेट्रो प्रबंधन, ठेकेदार और मार्शल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लखीमपुर निवासी विपिन उर्फ संजय गुप्ता कल्याणपुर की सीटीएस बस्ती में रहता था. परिवार की जीविका चलाने के लिए वह पनकी रोड पर कबाब पराठे का ठेला लगाता था. बीते 21 मार्च को वह काम खत्म होने के बाद साइकिल से अपने घर जा रहा था. वह कल्याणपुर थाने के सामने पहुंचा, तभी टैंकर ने उसे रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस मामले में मृतक के भाई सचिन गुप्ता ने टैंकर चालक समेत मेट्रो प्रबंधन, मेट्रो ठेकेदार और मार्शल के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.