ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस पर थूकने वाले युवक पर FIR दर्ज, भेजा गया जेल - कोविड-19

कानपुर में एक युवक को पुलिसकर्मियों पर थूकना महंगा पड़ गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय का कहना है कि पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
पुलिस से अभद्रता करने पर युवक को किया गया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 5:00 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:32 AM IST

कानपुर: कानपुर चमनगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि हॉटस्पॉट एरिया में वह पुलिस कर्मियों पर थूक रहा था. पुलिस ने बताया कि चमनगंज में कुछ लोगों में विवाद हुआ था, जिसको लेकर पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची. तभी एक युवक छत पर खड़ा होकर थूकने लगा, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस से अभद्रता करने वाले युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस को पानी के विवाद की सूचना मिली थी. मौके में पंहुचे पुलिस कर्मियों ने लोगों की समस्या को सुना और समाधान करने लगे, लेकिन वहां मौजूद युवक ने अपनी छत से पुलिस कर्मियों पर थूकना शुरू कर दिया. इसकी सूचना 112 के कंट्रोल रूम को दी गई. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई की. वहीं अखलाख नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि झगडे़ की सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर गए थे. वहां पुलिस कर्मियों के ऊपर एक युवक ने थूक दिया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में जो भी व्यक्ति पुलिस से अभद्रता करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: कानपुर चमनगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि हॉटस्पॉट एरिया में वह पुलिस कर्मियों पर थूक रहा था. पुलिस ने बताया कि चमनगंज में कुछ लोगों में विवाद हुआ था, जिसको लेकर पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची. तभी एक युवक छत पर खड़ा होकर थूकने लगा, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस से अभद्रता करने वाले युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस को पानी के विवाद की सूचना मिली थी. मौके में पंहुचे पुलिस कर्मियों ने लोगों की समस्या को सुना और समाधान करने लगे, लेकिन वहां मौजूद युवक ने अपनी छत से पुलिस कर्मियों पर थूकना शुरू कर दिया. इसकी सूचना 112 के कंट्रोल रूम को दी गई. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई की. वहीं अखलाख नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि झगडे़ की सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर गए थे. वहां पुलिस कर्मियों के ऊपर एक युवक ने थूक दिया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में जो भी व्यक्ति पुलिस से अभद्रता करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.