ETV Bharat / state

बलिदानियों के बाद अब दानियों की बारी, इस दिन से शुरू होगा अभियान

कानपुर में विश्व हिंदू परिषद ने कानपुर से एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. यहां बलिदानियों के बाद धन दानियों की बारी की शुरुआत की गई है. इस अभियान के जरिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन अर्जित किया जाएगा.

kanpur
श्रीराम जन्म भूमि के लिए निधि समर्पण अभियान
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 6:49 PM IST

कानपुर: विश्व हिंदू परिषद ने कानपुर से एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. यहां बलिदानियों के बाद धन दानियों की बारी की शुरुआत की गई है. इस अभियान के जरिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन अर्जित किया जाएगा. यह अभियान मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से माघी पूर्णिमा यानी 27 फरवरी तक पूरे देश मे चलाया जाएगा. अभियान के दौरान हिन्दू परिषद की तरफ से चार लाख गावों के 11 करोड़ परिवारों को रामत्व से जोड़ा जाएगा.

kanpur
11 करोड़ परिवारों से संपर्क करेगा विहिप

श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान
कानपुर पहुंचे राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि बलिदानियों के बाद अब दानियों की बारी है. 15 जनवरी से 27 फरवरी तक श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक श्रीराम भक्तों से सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शेष समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर श्रीराम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे.

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए वीएचपी का अभियान
'भव्य बनेगा श्री राम मंदिर'संपूर्ण मंदिर पत्थरों का है, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, लंबाई 360 फीट, चौड़ाई 235 फीट है. मंदिर भूतल से 16. 5 मीटर ऊंचाई पर रहेगा. चंपत राय ने कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाई से अवगत कराने की योजना बनी है. देश कि कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्म भूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा.

कानपुर: विश्व हिंदू परिषद ने कानपुर से एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. यहां बलिदानियों के बाद धन दानियों की बारी की शुरुआत की गई है. इस अभियान के जरिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन अर्जित किया जाएगा. यह अभियान मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से माघी पूर्णिमा यानी 27 फरवरी तक पूरे देश मे चलाया जाएगा. अभियान के दौरान हिन्दू परिषद की तरफ से चार लाख गावों के 11 करोड़ परिवारों को रामत्व से जोड़ा जाएगा.

kanpur
11 करोड़ परिवारों से संपर्क करेगा विहिप

श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान
कानपुर पहुंचे राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि बलिदानियों के बाद अब दानियों की बारी है. 15 जनवरी से 27 फरवरी तक श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक श्रीराम भक्तों से सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शेष समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर श्रीराम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे.

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए वीएचपी का अभियान
'भव्य बनेगा श्री राम मंदिर'संपूर्ण मंदिर पत्थरों का है, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, लंबाई 360 फीट, चौड़ाई 235 फीट है. मंदिर भूतल से 16. 5 मीटर ऊंचाई पर रहेगा. चंपत राय ने कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाई से अवगत कराने की योजना बनी है. देश कि कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्म भूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.