बारां/कानपुर: अंता से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-27 पर यूपी से मजदूरों को लेने अहमदाबाद जा रही निजी बस असंतुलित होकर नाले की दीवार से टकरा गई. इस दौरान बस दुर्घटना में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए. कानपुर से प्रवासी मजदूरों को लेने यह बस अहमदाबाद जा रही थी.
बस ड्राइवर और खलासी हादसे में बाल-बाल बच गए. हालांकि इस दौरान बस ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. बस चालक ने बताया कि वह प्रवासी मजदूरों को लेने के लिए यूपी से अहमदाबाद जा रहा था. रास्ते में बस असंतुलित होकर एक नाले की पुलिया पर चढ़ गई. ऐसे में बस पलटने से बच गई.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल
बस दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे-27 पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बस के सामने का शीशा पूरी तरह से टूट गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.