कानपुर: महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के मददगार बिल्डर एजाज उर्फ अज्जन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इरफान जाजमऊ थाना क्षेत्र में विधवा का प्लाट कब्जाने के आरोप में जेल में हैं. पुलिस अज्जन को अब कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद कोर्ट का जो फैसला होगा उसके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 8 नवंबर को जाजमऊ थाना में दर्ज मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे कर रहे हैं. इंस्पेक्टर जाजमऊ के साथ इंस्पेक्टर कर्नलगंज और इंस्पेक्टर कोहना की संयुक्त टीम ने तिलक नगर स्थित एजाज के आवास पर रविवार को छापा मारा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एजाज से कई घंटों तक पूछताछ की. पुलिस के पास जो साक्ष्य थे, उनके आधार पर एजाज को रविवार देर रात अरेस्ट कर लिया गया था.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एजाज आगजनी कांड में शामिल था. पुलिस टीम के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं. एजाज मूलरूप से फतेहपुर का रहने वाला है और वहां की कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं. एजाज इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, इजरायल आटेवाला, शौकत पहलवान और शरीफ आदि के साथ मिलकर संगठित गिरोह चलाता था.
परेड हिंसा में भी एजाज का नाम सामने आया था: संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि शहर के परेड चौराहा के समीप 3 जून को हुई हिंसा के मामले में भी एजाज का नाम सामने आया था. हालांकि उस समय पुलिस को एजाज के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले थे. इसलिए एजाज पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी. अब, पुलिस ने ठोस साक्ष्यों के आधार पर एजाज को अरेस्ट कर लिया और जल्द ही एजाज के अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः MLA Irfan Solanki और उनके गुर्गों की करोड़ों की अवैध संपत्तियां चिह्नित, कार्रवाई के लिए पोस्टर जारी